Police Lathi charge: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन ओवर ब्रिज पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल छोटू मिश्रा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शो को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे परिजन अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस पर इलाज में लापरवाहीबरतने का आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि परिजन उसकी बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाना चाहते थे लेकिन जानबूझकर प्रशासन के द्वारा उसको रेफर नहीं किया गया जिसके कारण इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई घटना के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क उठा और उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सड़क पर जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई वहीं पुलिस ने इस दौरान जमकर लाठियां भांजी और प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमें कई लोगों को चोटे आई है वही खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी पुलिस ने नहीं बक्सा और उन पर भी लाठियां चलाई जिसमें एक वेब पोर्टल के पत्रकार को चोटे आई हैं वहीं सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठी चार्ज कर भगा दिया है परिजन शव का मजिस्ट्रेट की देखरेख में बोर्ड का गठन करके पोस्टमार्टम करने की मांग कर रहे हैं वही इस संदर्भ में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की मांग बोर्ड का गठन करके पोस्टमार्टम करने का है वहीं सड़क पर ट्रैफिक के जाम के कारण इन लोगों को वहां से हटा दिया गया है
आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट