Bihar Crime News : पटना मेट्रो के जूनियर इंजीनियर को गोली मारने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से अपराधी ने मारी गोली ...

ARA : भोजपुर जिले के नगर थाना अंतर्गत शिवगंज में पटना मेट्रो में कार्यरत जूनियर इंजीनियर को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में घटना में शामिल एक अभियुक्त को एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस उसके साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि देर रात तिलक समारोह से घर लौटते वक्त एक जूनियर इंजीनियर को गोली लगी थी। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही इस मामले का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उद्वेदन करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त नगर थाना अंतर्गत शीतल टोला का रहने वाला अंकित कुमार पिता राजू शर्मा बताया जा रहा है। वही गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह इलाके में दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग कर रहा था। तभी रास्ते से जा रहे उसे युवक को गोली लग गई।
घटना के बाद वह फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरा से आशीष की रिपोर्ट