Road Accident In Bihar: रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ने बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर, मौत से मचा कोहराम

Road Accident In Bihar: सड़क हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ बाजार जा रहा था इसी क्रम में ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।

सड़क हादसा
सड़क हादसे में छात्र की मौत - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar:  बिहार में सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली जा रही है। ताजा मामला आरा का है। जहां सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई। घटना आरा जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव की है। जानकारी अनुसार दहाड़ी टोला के समीप शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक पर सड़क किनारे बैठे छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

दोस्तों के साथ बाजार जा रहा था छात्र

घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृत छात्र गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी भानु प्रताप सिंह का 17 वर्षीय पुत्र नीलू कुमार है। वह दसवीं कक्षा का छात्र था। इधर मृत छात्र के दोस्त रोहित कुमार ने बताया कि वह उसका दोस्त नीलू कुमार एवं गुलशन कुमार तीनों बाइक से समोसा खाने के लिए पवना बाजार जा रहे थे। जाने के क्रम में धोबहा गांव के दहाड़ी टोला के समीप बाइक सड़क किनारे खड़ा कर रोहित और गुलशन कुमार पानी पीने चले गए। जबकि नीलू कुमार बाइक पर ही बैठा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर में उसे जोरदार टक्कर मार दी। 

ट्रैक्टर ने मारी टक्कर 

जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसके दोस्त ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी गई। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। 

परिजनों में मचा कोहराम 

बताया जाता है कि मृत छात्र दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां देवंती देवी व एक भाई गौतम कुमार एवं एक बहन पूजा कुमारी है। घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत छात्र की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट