Road Accident In Bihar: बिहार के आरा में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह भोजपुर जिले के जगदीशपुर इलाके में हुआ, जब सभी मृतक महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। एक साथ 6 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।
तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई
जानकारी अनुसार हादसा मोहनियां-आरा फोरलेन पर दुल्हिनगंज-इसाढ़ी के बीच हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बोनट और इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ड्राइवर को आई नींद?
प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी। जिसके कारण उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देखा और सीधे जाकर टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी मदद की और पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान छपरा के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।