Bihar News: बिहार इस विधानसभा सीट पर पीके को लगा बड़ा झटका, अचानक जनसुराज उम्मीदवार की हुई मौत, काउंटिंग के बीच पसरा मातम

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के बीच जनसुराज के प्रत्याशी की अचानक मौत हो गई। जनसुराज के उम्मीदवार की मौत हार्ट अटैक से हुई। जिसके बाद तरारी में मातम पसर गया।

जनसुराज प्रत्याशी
राजनीतिक हार से पहले हारी जिंदगी- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के लिए कल का दिन अहम रहा। राज्य को अपनी नई सरकार मिल गई है। एनडीए की ऐतिहासिक जीत हुई है और बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीते दिन जब चुनाव की मतदान जारी थी इसी बीच जनसुराज एक लिए बड़ी खबर सामने आई। जनसुराज के तरारी विधानसभा सीट के प्रत्याशी की अचानक मौत हो गई। पीके के प्रत्याशी के अचानक निधन से पार्टी में मातम पसर गया। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 

राजनीतिक हार से पहले हारी जिंदगी 

दरअसल, 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें पहला हार्ट अटैक आया था। डॉक्टरों ने तब उनकी जान बचा ली थी, लेकिन रिज़ल्ट वाले दिन आया दूसरा अटैक उनकी जिंदगी छीन ले गया। चुनाव के रिजल्ट को लेकर जहां हर ओर उत्सुकता देखी जा रही थी। वहीं तरारी से आई खबर ने पार्टी को ब़डा झटका दिया। देर शाम इलाज के दौरान डॉ. चंद्रेशखर की मौत हो गई। परिवार सहित पूरी पार्टी में मातम पसर गया। 

सेवानिवृत्त शिक्षक थे चंद्रशेखर 

सेवानिवृत्त शिक्षक और समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह की पहचान राजनीति से ज्यादा एक शांत, सादे और ईमानदार शिक्षक के रूप में थी। वे शिक्षक संघ में सक्रिय रहे और ब्रह्मर्षि समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। जन सुराज पार्टी में वे सिर्फ पदाधिकारी नहीं, बल्कि गांव-गांव जाकर संगठन खड़ा करने वाले प्रमुख चेहरों में शामिल थे। उनकी मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है। 

तरारी में बीजेपी की बड़ी जीत

तरारी के नतीजे भी इस बीच सामने आए। बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने 96,887 वोटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की। माले के मदन सिंह 85,423 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जन सुराज के दिवंगत उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह को 2,271 वोट मिले और वे चौथे नंबर पर रहे। चंद्रशेखर सिंह का निधन पार्टी के लिए गहरा सदमा है। जन सुराज के कई नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के शुरुआती स्तंभों में से एक थे। परिवार और पार्टी दोनों ही गहरे शोक में हैं।