Bihar Crime : भोजपुर के ठाकुरबाड़ी से चोरों ने अष्टधातु की चार मूर्तियां की गायब, इलाके में मचा हड़कंप
ARA : भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगहर ठाकुरबाड़ी में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर के गर्भगृह से अष्टधातु से निर्मित चार अत्यंत प्राचीन और बहुमूल्य मूर्तियां चोरी कर ली हैं। चोरी की गई मूर्तियों में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं शामिल हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
घटना का खुलासा सोमवार सुबह तब हुआ। जब ठाकुरबाड़ी के महंत गंगा दास नियमित पूजा-पाठ के लिए गर्भगृह पहुंचे। उन्होंने देखा कि सिंहासन से भगवान की चारों मूर्तियां गायब थीं, जिसे देख वह स्तब्ध रह गए। महंत ने बताया कि वे रात में खाना खाकर सो गए थे और सुबह उठने पर उन्हें इस अनहोनी का पता चला। देखते ही देखते यह खबर पूरे पंचायत में आग की तरह फैल गई और मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी मिस्टर राज और प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस जांच में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि ठाकुरबाड़ी में प्रवेश के लिए तीन दरवाजे हैं, लेकिन वारदात के वक्त किसी भी दरवाजे पर ताला नहीं लगाया गया था। पुलिस इसे सुरक्षा में बड़ी चूक मान रही है और इसी बिंदु को ध्यान में रखकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और गंगहर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह ने इस घटना को आस्था पर सीधा हमला करार दिया है। उन्होंने बताया कि अष्टधातु की ये मूर्तियां न केवल काफी प्राचीन और ऐतिहासिक थीं, बल्कि इनका धार्मिक और आर्थिक मूल्य भी बहुत अधिक है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि जल्द ही मूर्तियों की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
इस संबंध में भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर ली जाएगी और बहुत जल्द मूर्तियों को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस मंदिर के आसपास के रास्तों और संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्करों के किसी संभावित जुड़ाव का भी पता लगाया जा सके।
आशीष की रिपोर्ट