Bihar News: भोजपुर में ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत, बेटी के सामने पिता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News: बिहार के भोजपुर में दो अलग अलग जगह दर्दनाक घटना घटी। जहां ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में ट्रेन से गिरकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक अधेड़ व्यक्ति शामिल है। दो अगल अगल जगह घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। जिले के सासाराम आरा रेल खंड के गोविंद डीह रेलवे क्रॉसिंह के पास ट्रेन से गिरने से महिला की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर आरा पटना रेल खंड के जमीरा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रेन से गिरकर महिला की मौत
दरअसल पहला मामला भोजपुर जिले के सासाराम आरा रेल खंड के गोविंद डीह रेलवे क्रॉसिंग के समीप का है। जहां ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को दी गई जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मृतक महिला की पहचान सुशीला देवी पति कंगलू राम गोविंददिह थाना पिरो भोजपुर के रूप में की गई है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन सत्येंद्र राम ने बताया कि वह घर से अचानक निकल गई।
परिजनों में मचा कोहराम
काफी देर खोजबीन के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो गांव की स्थानीय लोगों के द्वारा उन लोगों को सूचना दी गई कि वह रेलवे क्रॉसिंग के समीप गिरी हुई है। जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो गई है। बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा वहीं घटना के बाद मृतक महिला के घर में कोहराम मच गया है एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत
वहीं दूसरी घटना भोजपुर जिले के आरा पटना रेल खंड के जमीरा हाल्ट के समीप का है। जहां ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक विक्रमा यादव पिता शिवजी यादव बहीरो थाना आरा नवादा वार्ड नंबर 45 के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परीजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आर राजकीय रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि विक्रम यादव अपनी पुत्री गीता देवी को लेकर अपने ससुराल बिहटा जा रहे थे। तभी वह अचानक चलती ट्रेन से जमीरा हाल्ट के समीप गिर गए।
बेटी के साथ ससुराल जा रहा था युवक
जहां की उनकी मौत हो गई घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि उनके पिताजी उनकी बहन को लेकर अपने मामा के घर जा रहे थे तभी ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी और मौके पर पहुंची रेल थाना के पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, घटना के बाद मृतक के पारिजनों में कोहराम मच गया है एवं रो-रो कर उनका बुरा हाल है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट