Bihar News: हेरोइन के साथ दो तस्कर धराए, पुलिस की कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप

Bihar News: पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में पुलिस ने 35 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

police action
हेरोइन के साथ दो तस्कर धराए- फोटो : Reporter

Bihar News: भोजपुर के तरारी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात एक सनसनीखेज कार्रवाई में पुलिस ने 35 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरारी गांव निवासी बलवंत कुमार और सचिन कुमार के रूप में हुई है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 12,350 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

तरारी थानाध्यक्ष राजेश मालाकार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तरारी गांव के बाहर एक खेत में बनी झोपड़ी की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने बलवंत कुमार और सचिन कुमार को हिरासत में लिया, जबकि दो अन्य संदिग्ध पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। 

तलाशी के दौरान झोपड़ी से 35 ग्राम हेरोइन, 12,350 रुपये नकद (जो तस्करी से संबंधित माना जा रहा है), तीन मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस ने जब्त सामग्री को तस्करी के सबूत के रूप में दर्ज किया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।तरारी थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि यह कार्रवाई भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य नशे के इस काले कारोबार को जड़ से उखाड़ना है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही, हेरोइन की खरीद और बिक्री के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।पुलिस अब फरार हुए दो अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। साथ ही, जब्त मोबाइल फोनों की फॉरेंसिक जांच के जरिए तस्करी के नेटवर्क और संभावित खरीदारों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को शक है कि यह तस्करी स्थानीय स्तर से आगे बढ़कर अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। 

Nsmch

तरारी थाना पुलिस की इस कार्रवाई ने नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है कि बिहार में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और तस्करी के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ इस मामले में अगला महत्वपूर्ण कदम होगा। भोजपुर पुलिस की इस सक्रियता से उम्मीद है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में और सख्ती आएगी।

रिपोर्ट- आशिष कुमार