Bihar News: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पहुंचे भोजपुर, राजद पर किया जबरदस्त हमला, पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात

Bihar News: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह आज आरा पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी को नेताओं कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया। इस दौरान ललन सिंह ने राजद पर बड़ा हमला बोला.......

Lallan Singh
Lallan Singh reached Bhojpur- फोटो : reporter

Bihar News:  पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर एनडीए की ओर से जोरो शोरो से तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आगामी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में पीएम मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोर-जोर से तैयारी में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री बिक्रमगंज पहुंचकर शाहाबाद के लोगों को कई सौगात देने वाले हैं। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।

आरा पहुंचे ललन सिंह 

वहीं इसको लेकर एनडीए के बड़े नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक खूब पसीना बहा रहे हैं और इसी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने को लेकर आज जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आरा पहुंचे। जहां भोजपुर जिले के सीमा में प्रवेश करते ही कोईलवर पुल के समीप जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ललन सिंह के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी तेज 

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया एवं मानव श्रृंखला बनाकर केंद्रीय मंत्री के ऊपर गुलाब के फूल बरसाए। भोजपुर जिले के धनपुरा स्थित एक रिसॉर्ट में आज केंद्रीय मंत्री ललन सिंह केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई बड़े नेता एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे एवं आगामी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी की समीक्षा भी करेंगे।

लालू यादव पर साधा निशाना 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी का तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का साफ संदेश है कि हम लोग आतंकवाद से लड़ रहे हैं पाकिस्तान की जनता से नहीं। भारतीय सेना आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। ललन सिंह ने कहा कि 2005 के पहले भोजपुर की स्थिति क्या थी? 2005 के बाद कितना कुछ बदला है। नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। उन्होंने लालू परिवार पर इस दौरान जमकर निशाना साधा। ललन सिंह ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में लूट, अपहरण और डकैती का कारोबार चलता था। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट