Bihar News : आरा में 24 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का होगा आयोजन, देश की कई हस्तियां करेंगी शिरकत

Bihar News : आरा में आगामी 24 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर आज राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी की बैठक आयोजित की गयी....पढ़िए

Bihar News : आरा में 24 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव क
वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव की तैयारी - फोटो : AASHISH

ARA :  वीर: कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर राजा भोज की मिट्टी को नमन करते हुए शाहाबाद के सभी महापुरुषों को याद करते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव बैठक की शुरूआत की गई। राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी, कार्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाने का 24 अप्रैल को सामूहिक रुप से निर्णय लिया गया। आरा के नागिरी प्रचारणी भवन में 24 अप्रैल को दिन के 11 बजे से विजयोत्सव समारोह मनाया जाएगा, जिसमें गाजीपुर सांसद अजबल अंसारी, एमएलसी बिनित सिंह, बिनित सिंह ब्रजेश सिंह, विधायक ओमप्रकाश सिंह, पूर्व सांसद जौनपुर धन्यजय सिंह,  झारखण्ड के राजयपाल भी शामिल होंगे। झारखंड के चीफ सेक्रेटरी अरविंद बाबू भी आएंगे। इनके अलावे बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम हिस्सा लेंगे। 

राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी ने बैठक के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन 36जातियों को साथ लेकर चलता है, हमारे पूर्वज अक्सर इस बात कहते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से आरा से एक चिंगारी फिर से उठेगी और देश के कोने-कोने में कुंवर सिंह जी की वीरता का बखान किया जाएगा। आगे सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर जगदीशपुर किले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया हुआ था। लेकिन अफसोस कि गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जगदीशपुर का जिक्र तो है लेकिन बाबू कुंवर सिंह का गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिक्र करना मुनासिब नहीं समझा गया। साथ ही इतिहास में बाबू कुंवर सिंह की चर्चा को पूरी तरह से गौण करके रखा गया है। उसके लिए अभियान चलाया जाएगा और गिनिज बुक में कुंवर सिंह जी का नाम दर्ज कराने के मांग किया जाएगा। जगदीशपुर किला परिसर में लगी बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा कई वर्षों से विखंडित पड़ी हुई है, जिस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। 23 अप्रैल को विजयोत्सव में सभी लोग अलग-अलग जगह कार्यक्रम में शामिल होंगे इसको देखते हुए 24 अप्रैल को आरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम सामूहिक रुप से कुंवर सिंह के लिए जो भी काम किया जाना है उसको लेकर गांव गांव में दौरा किया जाएगा। इसमें तमाम जाति-धर्म के लोग हिस्सा लेंगे। बाबू साहब को किसी जाति-धर्म में बांधकर नहीं रखना है क्योंकि वो जाति-धर्म, ऊंच नीच से परे थे। 

बक्सर के जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह बक्सर के मुखिया संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष मुनमुन सिंह शाहाबाद के कई गणमान्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजू सिंह ने कहा कि यह समारोह अब हर साल मनाया जाएगा। इस आयोजन से बाबू कुंवर सिंह की स्मृतियों को जन जन में स्थापित करने के लिए पूरे देश स्तर पर संगठन काम करेगा, जिसमें सबका सहयोग बना रहेगा। बैठक की अध्यक्षता का संचालन लक्ष्मण सिंह ने करते हुए कहा कि हमारी स्मिता इनसे जुड़ी हुई है। ये हमारी आन बान और शान हैं।

आरा से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks