Bihar Crime News : पैसे के विवाद में युवक का अपहरण, पिटाई फिर सिगरेट से दाग दिया पूरा शरीर, फुलपैंट खोल पीछे भी जलाया...

Bihar Crime News : पैसे के विवाद में युवक के अपहरण के बाद उसकी बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. यहीं नहीं उसे सिगरेट से दागा गया है. जिसके बाद युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : पैसे के विवाद में युवक का अपहरण, पिटाई फि
युवक का अपहरण - फोटो : ASHISH

ARA : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज मोहल्ले से 18 मार्च की सुबह पैसे के विवाद को लेकर एक युवक को अगवा कर जबरन बदमाश स्कार्पियो में बैठा कर ले गए। उस दौरान चलती गाड़ी में उसकी जमकर पिटाई की गई व उसे सिगरेट से भी जलाया गया। इसके बाद परिजन द्वारा शुक्रवार की रात उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक आयर थाना क्षेत्र के असुधन गांव निवासी विद्यानंद सिंह का 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज मोहल्ला अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करता था। वहीँ चिक्का लिट्टी का दुकान भी लिए हुआ था। सोनू कुमार ने बताया कि पटना जिला निवासी उसका दोस्त शुभम जो वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में रहता है। उसके साथ उसने 12 लाख रुपया लगाकर पार्टनरशिप में चिक्का लिट्टी दुकान लिया था। जिसमे दिसंबर महीने से काफी नुकसान हो रहा था। जिसे लेकर उसने शुभम से कहा कि मैं अब चिक्का लिट्टी दुकान में पार्टनर नहीं रह सकता। तुम अकेले ही चलाओ। 

इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। सोनू कुमार ने बताया कि इसी बीच उसका दोस्त शुभम 18 तारीख की सुबह पावरगंज उसके मामा के घर आया और उसके पड़ोसी विशाल का नाम लेते हुए दरवाजा खटखटाया। जब वह बाहर आया तो दरवाजे पर शुभम और सुमन शुक्ला खड़े थे। जिससे बाद वे दोनों उसे अपने साथ उसके घर से कुछ दूरी पर ले जाकर जबरन स्कोर्पियो गाड़ी में बैठा दिया और पावरगंज शिव मंदिर के पास से गाड़ी में ही शुभम और उसका बड़ा भाई पुनीत द्वारा उसको बाल पकड़कर पीटा जाने लगा। पीटने के दौरान बारी-बारी से दोनों भाई उसका वीडियो भी बनाने लगे। उसके बाद वे लोग उसे जीरो माइल जगदीशपुर होते हुए नगरावं गांव ले गए और वहां से रोहित नामक लड़के को गाड़ी पर बिठाया। उसके बाद वे लोग उसे वहां से चतुर्भुजी बरांव गांव ले गए। जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। वहां पर ले जाकर उन लोगों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई। इसके बाद वे लोग उसे जगदीशपुर होते जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसूढ़ी गांव स्थित कब्रिस्तान ले गए और वहां पर उन लोगों ने ड्रिंक किया। उसके बाद वे लोगों से मारते-पीटते हुए पटना के मनेर के सिपारा दियारा ले गए। वहां ले जाकर इसकी लात-घुसो से पिटाई की। पिटाई के दौरान संजय द्वारा उसे सिगरेट से जलाया गया और गैस सिलेंडर के पाइप से उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भी मारा गया। उन लोगो द्वारा उसे जान से मारकर व काटकर फेंकने की धमकी दी जाने लगी। 

वहीं दूसरी तरफ जख्मी सोनू कुमार ने अगवा कर संजय,शुभम,सुमन, रोहित सहित उसके साथ रहे अन्य लोगों पर मारपीट करने व सिगरेट से जलाकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जबकि इस मामले में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी व जख्मी सोनू कुमार के मामा राजनंदन सिंह द्वारा नवादा थाना में थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी पुनीत कुमार शुभम कुमार सुमन कुमार के खिलाफ नामजत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा कहा गया है कि 5 दिन से उनके भांजे सोनू कुमार अपहरण हुआ है। जिसकी सूचना उन्होंने मोबाइल द्वारा नवादा थाना को दी गई। सूचना देने के कुछ देर बाद नवादा थाना द्वारा उन्हें अपने साथ ले जाया गया। जहां उनके द्वारा बताया गया कि 22 मार्च को अपहरणकर्ता द्वारा उन्हें फोन करके धमकी दी गई कि तुमने थाना को सूचना क्यों दिया। तुम्हें हम जान से मार देंगे और तुम्हारे लड़के को भी मार देंगे। इसके साथ ही धमकी के दौरान उनके साथ फोन पर गाली-गलौज किया जा रहा था।

आरा से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks