LATEST NEWS

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में नौकरी की बहार! एक और नोटिफिकेशन हुआ जारी, आखिरी डेट भी नजदीक, जल्द करें आवेदन

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में एक के बाद एक नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। एक औऱ विज्ञापन निकला है आइए जानते हैं आवेदन कैसे और कब तक करना है।

सीएम नीतीश
Nyayamitra of Gram Kachhari - फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri:  बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसके मद्देनज़र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सक्रिय हो गए हैं। वे प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं, जिसमें हर जिले का दौरा कर लोगों को नई सौगातें दे रहे हैं। इसके साथ ही, राज्य में नौकरी से संबंधित नए-नए नोटिफिकेशन भी जारी हो रहे हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। बिहार में फिलहाल ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।  

अरवल जिले में ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

नई जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के ग्राम कचहरी में न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को पंचायत वार आरक्षण और रिक्तियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है।

महिला उम्मीदवारों के लिए विशेष आरक्षण

इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण सुनिश्चित किया गया है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट किया गया है।

नियोजन प्रक्रिया के लिए निर्देश

सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम कचहरी नियोजन सेवा शर्त एवं कर्तव्य नियमावली 2007 के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें और प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूरा करें।

इन ग्राम कचहरियों में निकली है भर्ती

ग्राम कचहरी न्यायमित्र के पदों के लिए सोनवर्षा, फखरपुर, भदासी, प्यारेचक, अमरा, सरौती, खनैनी, परासी, उसरी, पहलेजा, सकरी खुर्द, जयपुर, टेरी, बेलसार, मैनपुरा, उत्तरी कलेर, बेलॉव, अईयारा, पुरैनिया शेखा, किंजर, रोहाई, खजूरी, करपी, मुरारी, नरगा, पुराण सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में रिक्तियां उपलब्ध हैं। इसके अलावा चौहर, बेलखारा, शहर तेलपा, केयाल, बम्भई, माली, खड़ासीन, शेरपुर, सोनभद्र, अनुआ, बलौरा, चमण्डी, इब्राहिमपुर, पिंजरावां, धमौल, बारा, सचई, मानिकपुर जैसी ग्राम कचहरियों में भी विभिन्न श्रेणियों के तहत पद खाली हैं।

आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 1 फरवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2025

आवेदनों की स्कूटनी और काउंसलिंग: 16 फरवरी से 28 फरवरी 2025

मेधा सूची (Merit List) तैयार करने की प्रक्रिया: 1 मार्च से 8 मार्च 2025

नियोजन समिति का अनुमोदन: 10 मार्च से 15 मार्च 2025

सूचना पट पर पैनल का प्रदर्शन: 16 मार्च से 31 मार्च 2025

आपत्तियों का निराकरण: 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2025

स्वच्छ पैनल का अंतिम प्रदर्शन: 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025

नियोजन पत्र जारी करने की तिथि: 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्राम स्तर पर न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Editor's Picks