Bihar rail project - औरंगाबाद-अनुग्रह नारायण रोड के बीच बिछाई जाएगी 13 किमी लंबी रेलवे लाइन, रेलवे ने किया फंड जारी, दशकों से चली आ रही मांग हुई पूरी
Bihar rail project - औरंगाबाद जिले के लोगों की दशकों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। रेलवे ने अनुग्रह नारायण रोड तक 13 किमी तक रेल लाइन बिछाने के लिए मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी रेल मंत्री ने राज्यसभा में दी।

New delhi - बिहार में सड़कों के साथ कई रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। वहीं कई रेल प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। जिसमें एक प्रोजेक्ट औरंगाबाद और बिहटा के बीच रेल सेवा शुरू करने का है। जिसके लिए रेलवे ट्रैक बिछाने को लेकर एक बार फिर उम्मीदें बढ़ती हुई नजर आई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बिहार के बिहटा-औरंगाबाद के बीच नई रेल लाइन के निर्माण के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने की मंजूरी दे दी गई है।
राज्यसभा में सांसद उपेंद्र कुशवाहा के एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में वैष्णव ने कहा कि डीपीआर में इस परियोजना के अंतिम स्थान का निर्धारण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रेल लाइन की लंबाई 120 किलोमीटर होगी।
13 किमी पर रेल ट्रैक बिछाने को मंजूरी
रेल मंत्री ने कहा कि इस दौरान औरंगाबाद को रेल संपर्कता प्रदान करने के लिए अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच 13 किमी नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई है। यह बिहटा-औरंगाबाद के बीच प्रस्तावित रेल लाइन का ही हिस्सा है। अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच इस नई रेल लाइन के निर्माण पर 440 करोड़ के खर्च का अनुमान है। इस राशि की भी स्वीकृति दी गई है।
42.7 करोड़ की राशि स्वीकृत
वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान इस परियोजना के लिए 42.7 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि किसी भी रेल परियोजना का पूरा होना राज्य सरकार द्वारा शीघ्र भूमि अधिग्रहण, वन विभाग के अधिकारियों की स्वीकृति लागत भागीदारी सहित कई कारकों पर निर्भर रहता है। राज्य सरकार को भी अपना लागत हिस्सा देना पड़ता है।
बता दें कि औरंगाबाद और बिहटा के बीच रेल सेवा शुरू करने के लिए रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने मंजूरी दी थी। लेकिन आज तक इस पर ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू नहीं हुआ। औरंगाबाद के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए अनुग्रह नारायण रोड आते हैं।