NAXALITES BURNT POCLAIN MACHINE: औरंगाबाद में नक्सलियों ने मचाया तांडव! लाखों की पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले

औरंगाबाद में नक्सलियों ने चेक डैम के निर्माण में उपयोग की जा रही पोकलेन मशीन को आग लगा दी है। मदनपुर थाना क्षेत्र के गिधवा नाला पहाड़ के पास पोकलेन मशीन जलाया गया है।

Naxalites
औरंगाबाद में नक्सलियों ने मचाया तांडव! - फोटो : Social Media

NAXALITES BURNT POCLAIN MACHINE: औरंगाबाद में नक्सलियों ने एक बार फिर से हिंसा का सहारा लिया है।  मदनपुर थाना क्षेत्र के गिधवा नाला पहाड़ पर वन विभाग द्वारा बनवाए जा रहे चेक डैम के निर्माण में लगी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

इस घटना से औरंगाबाद पुलिस के दावों की पोल खुल गई है, जो नक्सलियों पर नियंत्रण का दावा करते थे। घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर एसडीपीओ अमित कुमार और एएसपी अभियान दिवेश मिश्र मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू की।

एएसपी अभियान ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग नक्सलियों ने लगाई है या किसी अपराधी ने। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और जाँच जारी है।

Nsmch

यह इलाका दक्षिणी उमगा में नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। हालाँकि सीआरपीएफ कैंप खुलने के बाद शांति थी, लेकिन इस घटना ने फिर से दहशत फैला दी है।

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर