Bihar News : बगहा मे निर्माणाधीन आरओबी से बहुत जल्द होगा एलाइनमेंट का निर्माण, लोकसभा में जदयू सांसद ने रखा प्रस्ताव

Bihar News : बगहा में बहुत जल्द निर्माणाधीन आरोबी से रेलवे स्टेशन और सेमरा रोड में नए एलाइनमेंट बनाने का काम शुरू होगा. जिसके लिए बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रस्ताव रखा. रेल मंत्री जल्द इस पर विचार करने का आश्वास

Bihar News : बगहा मे निर्माणाधीन आरओबी से बहुत जल्द होगा एला
रेल मंत्री ने दिया आश्वासन - फोटो : SOCIAL MEDIA

BAGAHA : बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बगहा में निर्माणाधीन आरोबी से रेलवे स्टेशन और सेमरा रोड में नए एलाइनमेंट बनाने का प्रस्ताव रखा। इस पर विभागीय मंत्री के द्वारा किये गए कार्रवाई से अवगत करने का अनुरोध किया। इस प्रस्ताव के उत्तर में केंद्रीय रेल मंत्री ने सदन को बताया कि यह प्रस्ताव बहुत अच्छा है और बहुत जल्द इसके निर्माण के लिए जांच करा कर इस पर काम किया जाएगा। 

बगहा आरोबी बनने के साथ ही कई तरह की समस्याओ का अनुभव बगहा के लोग कर रहे हैं। जिसमें यह  एक अहम समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए वाल्मीकि नगर या हर्नाटांड़ की ओर से आने वाले लोग आरोबी के इंड बिंदु से फिर वापस आकर और तब स्टेशन या मार्केट में जा पाएंगे। ऐसे में इस समस्या से निजात के लिए बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार सदन में जनता की समस्याओं के समाधान का प्रश्न संबंधित मंत्री के समक्ष रखा। 

तत्काल मंत्री ने इसको गंभीरता से सकारात्मक पहल करते हुए इसके निर्माण का आश्वासन दिया। इससे उम्मीद बढ़ रही है कि बहुत जल्द बगहा में आरोबी से नए एलाइनमेंट का निर्माण संभव हो सकेगा।

बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट

Editor's Picks