Bihar roadways - बिहार के इस जिले में सड़क को लेकर बड़ी खुशखबरी तीन जिला के लोगों के लिए बल्ले बल्ले, उत्तरप्रदेश जाना होगा आसान..

Bihar roadways - बिहार में एक फोरलेन सड़क निर्माण को सहमति मिल गई है। जिसके बनने से बिहार के तीन जिलों के साथ यूपी के लोगों को भी फायदा होगा।

Bihar roadways - बिहार के इस जिले में सड़क को लेकर बड़ी खुशख

Bettiah - बिहार में कई जिलों में सड़क परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। वहीं कई परियोजनाएं जल्द शुरू होनेवाली है। जिसमें बेतिया के नौतन से जिला मुख्यालय जाने के लिए सड़क चौड़ीकरण भी शामिल है। जिसके निर्माण के लिए अब सहमति मिल गई है। 

बता दें इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्थानीय विधायक नाराण प्रसाद लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने विधानसभा में इसको लेकर आवाज भी उठाई है। अब इस पर सहमति मिलने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अब नौतन प्रखंड से जिला मुख्यालय जाने के लिए लोग सवारियों से फर्राटे के साथ सफल करेंगे। 

NIHER

उन्होंने बताया कि विधायक ने नौतन मुख्यालय से बसवरिया होते हुए इमली चौक तक जाने वाली सड़क की चौड़ीकरण होने से गोपालगंज, सिवान, छपरा व उतर प्रदेश जाने वाले लोगों को काफी सहुलियतें मिलेंगी। लोग कम समय में अपने गंतव्य स्थान को पहुंच जाएंगे। विधायक ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग को लिखा गया है।

Nsmch

अतिक्रमण हटाना जरुरी

नौतन और बेतिया के बीच सड़क चौड़ीकरण पर सहमति मिलने के बाद इस पर बहुत काम बाकी है। जिसमें सबसे पहले सड़क निर्माण में आने वाले बाधा को देखते हुए पहले अतिक्रमण हटाया जाएगा। उसके बाद जल्द ही सड़क की चौड़ीकरण का काम शुरू होगा।