Bihar News: दशकों की उपेक्षा खत्म! बेतिया का ऐतिहासिक रमना मैदान बदलेगा, 2.5 करोड़ की लागत से बनेगा हाई-टेक पार्क

Bihar Newsमहापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दशकों से बदहाल और उपेक्षित पड़े ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान का कायाकल्प करने का बीड़ा उठा लिया है।

 महापौर गरिमा देवी सिकारिया
दशकों की उपेक्षा खत्म! - फोटो : reporter

Bihar News: बेतिया, प• चम्पारण: बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दशकों से बदहाल और उपेक्षित पड़े ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान का कायाकल्प करने का बीड़ा उठा लिया है। खेल प्रेमियों के लगातार अनुरोध के बाद, नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसके सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं से युक्त ढांचागत विकास के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी योजना को स्वीकृति दे दी है। यह योजना पूरी होने के बाद, इसकी निगरानी 'तीसरी आंख' यानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी।

पूरे जिले की धरोहर के रूप में होगा विकसित

महापौर सिकारिया ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में, इस पूरे जिले के एक महत्वपूर्ण धरोहर के रूप में इस विशाल मैदान का पार्क की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा। स्वीकृत डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के आधार पर उन्होंने बताया कि सबसे पहले इसकी साफ-सफाई और समतलीकरण किया जाएगा।

मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

रमना मैदान में लगने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए महापौर ने बताया कि चहारदीवारी के पास पेड़ और खाली जगह पर आधुनिक घास लगाई जाएगी।पाथवे, चार गजीबो (खुले मंडप) और पर्याप्त आराम बेंचों का निर्माण होगा।मैदान को रोशन करने के लिए पर्याप्त हाई-मास्क लाइटें लगाई जाएंगी।तीन योग कुटीर और दो गार्ड रूम बनाए जाएंगे।महिला, पुरुष और गार्ड के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी।पानी की समस्या के लिए बोरवेल का निर्माण कराया जाएगा।प्रवेश द्वारों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।इसके साथ ही, इस ऐतिहासिक धरोहर के पांच साल के रखरखाव की व्यवस्था पर भी योजना के डीपीआर में विशेष ध्यान दिया गया है।

महापौर सिकारिया ने यह भी बताया कि रमना मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम बेतिया द्वारा निविदा (टेंडर) जल्द ही जारी की जाएगी। इस परियोजना से बेतिया के खेल प्रेमियों और आम जनता में खुशी की लहर है, जो दशकों से इस ऐतिहासिक मैदान की बदहाली देख रहे थे।


रिपोर्ट- आषिष कुमार