Bihar News : बेतिया में युवक की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, सड़क पर शव रखकर किया हंगामा, अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग

Bihar News : बेतिया में युवक की मौत के बाद परिजनों का फूटा ग

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के शनिचरी थाना क्षेत्र में दोनवार निवासी सिपाही दास की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मच्छरगावां से लौरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर शव रखकर लोगों ने घंटों जोरदार प्रदर्शन किया। 

इस दौरान सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और शनिचरी थाना पुलिस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है। 

मृतक के पास से आधार कार्ड और कपड़े मिलने की पुष्टि परिजनों ने की है। प्रदर्शनकारियों ने हत्या के आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी, निष्पक्ष जांच और उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप की मांग की। साथ ही गरीब परिवार को सरकारी मुआवजा देने की भी मांग उठाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था। 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक विरोध जारी रहेगा।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट