BETTIAH : जिले के लौरिया बेतिया एनएच 727 पर शनिचर थाना क्षेत्र के तिलाव के पास एक टेंपो और कार के आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। वही 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पांचो घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से लौरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहां स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर बेतिया जीएमसीच रेफर कर दिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार टेंपो में सवार सभी लोग शनिचरी से लौरिया आ रहे थे। वही कार लौरिया से बेतिया जा रही थी। घटना लौरिया बेतिया Nh 727 तिलाव के पास की है। घायलों में दो महिला भी शामिल है। खबर मिलते ही पुलिस द्वारा सभी को लौरिया रेफरल अस्पताल लाया गया।
मृतक की पहचान लौरिया प्रखंड मरिहा गाँव के सत्या मिया की पत्नी रंभा खातून के रूप में हुई है। वही घायलों कि पहचान जोगापट्टी थाने क्षेत्र की विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र विक्रम प्रसाद,मनीर खा के पुत्र मुन्ना खा ग्राम अमेठिया के रामजी शर्मा की पत्नी संध्या देवी,शंभू शर्मा की पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में की गयी है। इन सभी को इलाज के लिए GMCH बेतिया रेफर किया गया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट