Bihar News: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या, नहर किनारे मिला सल्फास और शराब के साथ शव
Bihar News:पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पत्नी से झगड़ा करने के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।

Bihar News:पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पत्नी से झगड़ा करने के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। बखरिया पंचायत के बेलघाटी नहर के पास से 55 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया है। शव के पास से सल्फास की गोली और शराब की खाली पाउच भी मिली है।मृतक की पहचान सेनुअरिया पंचायत के नवका टोला, वार्ड नं 1 निवासी स्व. रामप्रीत राउत के 55 वर्षीय पुत्र भुटकुन पटेल के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस और एफएसएल टीम
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी विवेक दीप और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और गहनता से जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि मृतक दो दिन पहले अपनी पत्नी से झगड़ा कर घर से निकला था। आज बखरिया पंचायत स्थित सोनार टोली बेलघाटी नहर के पास भुटकुन पटेल का शव बरामद हुआ है। शव के पास से सल्फास की गोली और शराब का खाली पाउच मिला है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
परिवार में मातम, पहले पंजाब में करते थे मजदूरी
मृतक भुटकुन पटेल का छोटा पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके पिताजी पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करते थे और करीब 15 दिन पहले ही घर आए थे। इस दुखद घटना के बाद उनकी माता प्रमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि मृतक के तीन बेटे - रवि कुमार, विक्की कुमार और अभिषेक कुमार - और एक बेटी सुनीता कुमारी हैं। मृतक के बड़े और मंझले लड़के तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि छोटा बेटा, बेटी और पत्नी प्रमिला देवी घर पर ही रहते थे। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरा सदमा पहुँचाया है।
रिपोर्ट- आषिष कुमार