छठियार में बार बाला के हाथ में सरकारी पिस्टल, पुलिस जवान ने की हर्ष फायरिंग; वीडियो वायरल होते ही FIR दर्ज
Bettiah -: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित रामपुर बैरागी गांव में एक छठियार समारोह उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया, जब कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए। गोपालगंज में तैनात एक पुलिस जवान द्वारा डांसर के हाथ में सरकारी पिस्टल थमाने और हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, रामपुर बैरागी गांव में पवन सहनी के पुत्र का छठियार (छठी) भोज चल रहा था। इस समारोह में गोपालगंज के कुचाई कोर्ट थाने में पदस्थापित सिपाही अमित चौधरी अपने भाई मिसिर चौधरी और अग्निशमन विभाग के सिपाही अनमोल तिवारी के साथ शामिल हुआ था। जश्न के दौरान सिपाही अमित चौधरी ने अपनी लोडेड सरकारी पिस्टल मंच पर मौजूद नर्तकी (डांसर) को थमा दी। वायरल वीडियो में नर्तकी हथियार लहराते हुए दिख रही है। इसके बाद अमित चौधरी ने खुद पिस्टल लेकर हर्ष फायरिंग (Celebratory Firing) की, जिससे वहां मौजूद ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

विरोध करने पर ग्रामीणों से मारपीट
बताया जा रहा है कि जब गांव के कुछ लोगों ने इस खतरनाक हरकत और हर्ष फायरिंग का विरोध किया, तो नशे और सत्ता के घमंड में चूर पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
घटना का वीडियो वायरल होने और मामले के तूल पकड़ने के बाद बेतिया पुलिस तुरंत हरकत में आई। मुफस्सिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही अमित चौधरी, उसके भाई मिसिर चौधरी और अग्निशमन सिपाही अनमोल तिवारी सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
अधिकारी का बयान
-

बेतिया सदर डीएसपी विवेक दीप ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "सरकारी हथियार का दुरुपयोग घोर अनुशासनहीनता और अपराध है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।"
सवालों के घेरे में खाकी
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस अनुशासन और हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहां पुलिस आम लोगों को हर्ष फायरिंग न करने की सलाह देती है, वहीं दूसरी तरफ खुद पुलिसकर्मी सरकारी हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके।
रिपोर्ट - आशिष कुमार