VTR forest: आदमखोर भालू ने गांव में मचाया तांडव, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

VTR forest:पश्चिमी चंपारण के बगहा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है...

VTR forest
आदमखोर भालू ने गांव में मचाया तांडव- फोटो : reporter

VTR forest:पश्चिमी चंपारण के बगहा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर एक भालू नौरंगिया के केरई गाँव में घुस गया। भालू के अचानक गाँव में प्रवेश करने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों में कोई जान बचाने के लिए भागा तो कोई लाठी-डंडे लेकर उसे खदेड़ने लगा। भालू जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा और अंततः एक गली में छिपने का प्रयास करने लगा।

घटना की सूचना मिलते ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और अथक प्रयासों के बाद भालू का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

हाल के दिनों में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके परिणामस्वरूप वन्यजीवों का जंगल से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों में आना-जाना बढ़ गया है। यह घटना वन्यजीवों और मानव आबादी के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करती है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

रिपोर्ट-आशिष कुमार