सास लेकर गई बेटों को अस्पताल, पीछे से 'दिलजले' प्रेमी संग फुर्र हुई नई नवेली दुल्हन; गहने-कैश भी साफ, डेढ़ महीने भी नहीं टिकी शादी
अभी शादी की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना तब हुई जब सास अपने दोनों बेटों को लेकर डॉक्टर के पास गई थी और घर में बहू अकेली थी।
Bettiah - कालीबाग थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ अभी शादी की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना तब हुई जब सास अपने दोनों बेटों को लेकर डॉक्टर के पास गई थी और घर में बहू अकेली थी। महज 1.5 महीने पहले 3 नवंबर को ही बड़े अरमानों के साथ पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि से इस दुल्हन को घर लाया गया था।
घर लौटते ही सास के उड़े होश
पीड़ित सास ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की शाम वह अपने दोनों बेटों के इलाज के लिए डॉ. दिलीप कुमार के क्लीनिक गई थी। रात करीब सवा आठ बजे जब परिवार घर लौटा, तो घर का मंजर देख सन्न रह गया। घर का दरवाजा खुला था और बहू लापता थी। काफी खोजबीन के बाद जब पता चला कि बहू का पहले से ही कोई प्रेमी है, तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
शगुन के गहने और नकदी भी ले उड़ी
दुल्हन सिर्फ अपने अरमानों के पीछे नहीं भागी, बल्कि घर में रखे कीमती जेवरातों पर भी हाथ साफ कर दिया। सास के मुताबिक, बहू बक्से में रखे सोने का नथिया, टीका, नथ, ढोलना, चांदी के पायल और 44 हजार रुपये नगद भी अपने साथ ले गई है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद सास ने कालीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शहर के विभिन्न हिस्सों और रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि प्रेमी जोड़े का सुराग लगाया जा सके।