'सिलाई मशीन से नारी बन रही आत्मनिर्भर क्वीन', ऑक्सीजन मैन की पहल पर बगहा की महिला हुई लाभान्वित

महिलाओं के हुनर को पहचान दिलाने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का माध्यम बनाने के लिए पटना के गौरव राय की पहल पर बगहा में अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी ने एक महिला को सिलाई मशीन प्रदान की.

 sewing machine
sewing machine- फोटो : news4nation

Bihar News: जगार का साधन बना ये मशीन, अब नारी बने आत्मनिर्भर क्वीन', इस उद्देश्य को  सच करने की पहल के तहत बुधवार को  बगहा पश्चिमी चंपारण में अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा स्वीटी कुमारी श्रीवास्तव को स्व रोजगार हेतु सिलाई मशीन दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश गुप्ता ने बताया कि ये मशीन गौरव राय के छोटे भाई पटना के नीमा के रहने वाले मृत्युंजय कुमार ने उपलब्ध करवाया है। 


राजीव कुमार ने इस कार्य के लिए मृत्युंजय कुमार और शैलेश गुप्ता की प्रशंसा की और कहा कि लोगों को इससे सीख लेने की जरूरत है।  राजीव कुमार ने इस तरह के सामाजिक सहयोग को बड़े पैमाने पर चलाने पर जोर देते हुए कहा कि अगर इसी तरह लोगों का समूह आपस में पैसा जोड़ कर लोगों की मदद करे तो ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई बेरोजगारी को खत्म तो नहीं लेकिन कम किया जा सकता है ।


इस संबंध में विस्तार से बताते हुए कोरोना काल में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने बताया की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की उनकी मुहिम अब आकार ले रही है आज वो, उनका परिवार और मित्रो का समूह बिना एनजीओ के समाज के जरूरतमंदों के जरूरतों को समझ कर उनकी मदद में लगा है। आज तक हमारे समूह के द्वारा पूरे बिहार में आज तक 235 सिलाई मशीनों का वितरण किया जा चुका है। इससे पहले भी हम सबके द्वारा बगहा में करीब दस सिलाई मशीनों का वितरण महिलाओं के बीच किया जा चुका है। 


इसके अलावा अभी तक भिन्न भिन्न जगहों पर जरूरतमंदों को साइकिल और करीब 135 विद्यालयों और कॉलेजों में बच्चियो के लिए सैनिट्री पेड वेंडिंग मशीने लगवाई जा चुकी है। बगहा के सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश गुप्ता ने धन्यवाद देते हुए दानकर्ता मृत्युंजय कुमार तो धन्यवाद दिया।