Bihar News : विजिलेंस की टीम ने घुसखोर महिला दारोगा को किया गिरफ्तार, मुकदमें में लाभ पहुंचाने के लिए 15 हज़ार की मांगी थी रिश्वत

Bihar News : विजिलेंस की टीम ने घुसखोर महिला दारोगा को किया

BETTIAH : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम आये दिन कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद राज्य में घुसखोर अधिकारी और कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के नरकटियागंज में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शिकारपुर थाने में तैनात महिला दारोगा प्रीति कुमारी और उसके सहयोगी अर्जुन सोनी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक एक मुकदमे में लाभ पहुंचाने के लिए महिला दरोगा ने 15 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। लेकिन सौदा 12 हज़ार में तय हुआ। आज विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस की टीम ने महिला दारोगा के आवास पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

यह कार्रवाई शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया निवासी फिरोज़ कौशर की लिखित शिकायत पर की गई। फिरोज़ कौशर ने विजिलेंस को आरोप लगाया था कि केस में मदद करने के लिए उनसे घूस की मांग की जा रही है। विजिलेंस टीम ने पहले पूरी प्लानिंग की, फिर ट्रैप मनी की व्यवस्था की। 

जैसे ही पैसा हाथ में आया, मौके पर दबिश दी। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर टीम आगे की कार्रवाई के लिये अपने साथ लेती गई।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट