Bihar labourer Uttarkashi accident: उत्तरकाशी भूस्खलन में पश्चिम चंपारण के 11 मजदूर लापता, परिजनों में मातम
Bihar labourer Uttarkashi accident: उत्तरकाशी के धराली गांव में 5 अगस्त को हुए भूस्खलन में पश्चिम चंपारण के 11 मजदूर लापता, जिनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल। मलबे में दबे शवों की खोज जारी।

Bihar labourer Uttarkashi accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त को हुए भीषण भूस्खलन में पश्चिम चंपारण के 11 मजदूरों लापता है। भारी बारिश से पहाड़ टूटकर गांव पर गिरा, जिससे पूरा इलाका मलबे में दब गया। हादसे में जिले के 11 लोग लापता हुए है । सबसे अधिक नुकसान सरगटीया पंचायत के मगलहिया गांव को हुआ, जहां से 8 मजदूर लापता हुए।
वहीं, घोघा पंचायत से 3 मजदूर लापता बताए गए हैं। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य — देवराज शर्मा और उनके दो बेटे अनिल व सुशील भी शामिल हैं। हादसे से पहले मजदूरों ने अपने घर फोन कर बताया था कि बारिश के चलते वे कमरे में आराम कर रहे हैं। कुछ ही देर बाद पहाड़ टूटने की खबर आई, और उनके फोन बंद हो गए। प्रशासन ने खोजबीन की, लेकिन मजदूर गहरे मलबे में दबने से लापता है।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान — ब्रजेश यादव (27), संदीप कुमार (20) संदीप कुमार (20) अनिल कुमार व सुशील कुमार पुत्र देवराज शर्मा समेत अन्य के रूप में हुई है। परिजनों ने अपने मृतक परिजन के प्रतीकात्मक पुतला बना दाह संस्कार कर श्राद्ध की तैयारी शुरू कर दी है।
प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट