Bihar News: अब इलाज के लिए नहीं करनी होगी भाग-दौड़, इस जिले के गांवों में खुलेंगे हेल्थ हब
Bihar News: भागलपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिले के पांच प्रखंडों में 22 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को अब इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।

बिहार सरकार ने गांवों में रह रहे लाखों लोगों को बड़ी राहत देने की दिशा में एक ठोस पहल की है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए अब भागलपुर जिले के पांच प्रखंडों में कुल 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
इस योजना के तहत ऐसे गांवों को चुना गया है जहां लंबे समय से अस्पताल या इलाज की सुविधा नहीं थी। अब इन जगहों पर स्थायी भवनों के रूप में आधुनिक हेल्थ सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
55 लाख की लागत से तैयार होंगे केंद्र
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक सेंटर के निर्माण पर 55 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। निर्माण की जिम्मेदारी बीएमएसआईसीएल को दी गई है, जो जल्द ही काम शुरू करेगा।
इन केंद्रों में ओपीडी, लैब जांच, टीकाकरण, दवा वितरण और मरीजों के लिए प्रतीक्षा कक्ष जैसी सभी सुविधाएं एक ही परिसर में होंगी।
कहां बनेंगे सेंटर? यहां देखें पूरी लिस्ट
नाथनगर: कोला जगदीशपुर, मनोहरपुर, शाहपुर, अमडर, सुल्तानपुर भिट्टी, इब्राहिमपुर
बिहपुर: मीराचक मिल्की, लत्तीपुर, गौरीपुर, खैरपुर, सिंहकुंड, जयपुर चोहर
कहलगांव: कासिल, तरचा, बारोहिया, प्रस्सतडीह, छोटी नाकी
सुल्तानगंज: वकचापुर, हाटियोक, नारायणपुर तरीथा, दौलतपुर
पीरपैती: फौजदारी
तीन साल पुरानी योजना अब ज़मीन पर
स्वास्थ्य विभाग की यह योजना पिछले तीन वर्षों से कागज़ों में थी। लेकिन अब भूमि संबंधित अड़चनों को दूर कर निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने की तैयारी है। आने वाले महीनों में गांवों में इलाज की तस्वीर बदलने की उम्मीद है।