Bihar News : शादी टूटी, फिर भाई की हो गयी मौत, सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका भागलपुर का चर्चित कारोबारी, फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

Bihar News : भागलपुर में चर्चित कारोबारी ने फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक वह भाई की मौत से अवसाद में थे.......पढ़िए आगे

Bihar News : शादी टूटी, फिर भाई की हो गयी मौत, सदमा बर्दाश्त
कारोबारी ने की ख़ुदकुशी - फोटो : ANJANI

BHAGALPUR : शहर के चुनिहारी टोला मोहल्ले में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शिवशक्ति स्वीट्स के संचालक और चर्चित कारोबारी निर्मल कुमार शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा (41 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में फंदे से लटकता उनका शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। राजेश की मौत ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे कारोबारी जगत को झकझोर दिया है। महज दो महीने के भीतर ही परिवार ने अपने दो बेटों को खो दिया। इसी साल जून में उनके छोटे भाई श्याम सुंदर का बीमारी के कारण निधन हो गया था।

कमरे में फंदे से लटके मिले

रविवार सुबह रोज की तरह जब राजेश कमरे से बाहर नहीं निकले तो नौकर को बुलाया गया। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर देखा गया कि राजेश पंखे से फंदे के सहारे लटके हुए हैं। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

टूटी शादी और भाई की मौत ने तोड़ दिया हौसला

करीब पांच साल पहले राजेश शर्मा का तलाक हो चुका था। उनकी पत्नी ने बाद में दूसरी शादी कर ली थी। इधर, भाई श्याम सुंदर की असमय हुई मौत ने उन्हें गहरे अवसाद में धकेल दिया था। परिजनों के अनुसार, राजेश अक्सर चुप रहने लगे थे और अंदर ही अंदर टूटते जा रहे थे।

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

राजेश शर्मा की खुदकुशी की खबर फैलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। खलीफाबाग और वेरायटी चौक पर स्थित शिवशक्ति स्वीट्स, जो भागलपुर की पहचान मानी जाती है, रविवार को लोगों के गम में डूबे होने के कारण वीरान नजर आई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुख जताया और इसे शहर के लिए बड़ी क्षति बताया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता निर्मल कुमार शर्मा और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा है।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट