Bihar politics - पाकिस्तान से युद्ध नहीं, शांति स्थापित करे भारत, महागठबंधन के सांसद ने दी केंद्र सरकार को नसीहत
Bihar Politics - आरा से महागठबंधन सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा वह युद्ध के पक्ष में नहीं हैं, युद्ध बढ़िया नहीं, शांति स्थापित होना चाहिए, भाजपा वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं, जिनका देशभक्ति का कोई इतिहास नहीं है

Bhagalpur - नवगछिया पाकिस्तानी आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के जांबाज ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे हैं विपक्ष सरकार का साथ देने की बात कह रही है लेकिन महागठबंधन के सीपीआई माले के सांसद सुदामा प्रसाद को भारतीय सेना की कार्रवाई अच्छी नहीं लगी वह शांति स्थापित करने की मांग कर रहे हैं।
नवगछिया पहुँचे आरा सांसद सुदामा प्रसाद से मीडिया कर्मियों ने जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल किया कि भारत में हमले हुए ही क्यों। हम तो यही चाहते हैं कि युद्ध बढ़िया चीज नहीं है इससे शांति स्थापित करने का प्रयास होना चाहिए। कूटनीतिक ढंग से दोनों देशों को बातचीत करनी चाहिये अभी बमबारी हो रही है भारत में भी तो लोग मारे गए है। बैठकर बातचीत हो गंभीर वार्ता हो अपनी कमियों को तलाश की जाए कहाँ कमी रह गयी। शांति प्रक्रिया चले। इसके पक्ष में हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछने से उन्होंने कहा हमारे मन में जो है हम बोले। भाजपा वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. जिनका देशभक्ति का कोई इतिहास नहीं है कि कोई RSS का भाजपा का आदमी आज़ादी में शहीद हुआ हो। विरोध की आवाज को कुचलते हैं जेल में डालते हैं।
बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार
इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। उनसे किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है। चुनाव के बाद नीतीश कुमार को वह दूध की मख्खी की तरह उठाकर फेंक देते हैं। इसलिए बिहार में नई सरकार की जरुरत है। जो युवाओं को रोजगार देने और विकास का काम कर सके।
तेजस्वी का नेतृत्व मंजूर
आरा सांसद ने इस दौरान महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट को लेकर चल रहे विवाद पर साफ कर दिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन की सरकार में सीएम बनेंगे। वह कॉर्डिनेशन कमेटी को लीड कर रहे हैं। इसलिए सभी को समझ जाना चाहिए।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर