Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत भागलपुर आएंगे। भागलपुर से पीएम मोदी देशभर के किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे भागलपुर जिले को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर नगर विकास सा विधि मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाली किसान सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी पीएम किसान सभा के मंच से 2000 करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा करेंगे।
उन्होंने कहा किसान सभा में प्रधानमंत्री 2000 करोड़ की योजनाओं की सौगात किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी वहीं उन्होंने कहा कि 2025 26 के बजट के बाद प्रधानमंत्री भागलपुर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की संयुक्त बैठक के बाद किसान सभा की तैयारी धरातल पर दिख रही है ।
नगर विकास मंत्री होने के नाते प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरा निगम परिवार विशेष तैयारी कर रहा है। हर घर में आमंत्रण पत्र चौक चौराहों पर कार्यक्रम कर लोगों में उत्साह का भाव बढ़ाया जाएगा । किसान सभा की तैयारी को लेकर पार्टी के कई बड़े नेता का आगमन भागलपुर होगा नगर विकास मंत्री ने कहा कि इस बजट में बिहार को विशेष तौहफा दिया गया है।
रिपोर्ट -- अंजनी कुमार कश्यप