Bihar Crime : भागलपुर पुलिस और एसटीएफ ने एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, हत्या और लूट सहित दर्ज है कई मामले
Bihar Crime : भागलपुर पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी नवीन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में 13 संगीन मामले दर्ज हैं.....पढ़िए आगे

BHAGALPUR : नवगछिया पुलिस और एसटीएफ (STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नवगछिया पुलिस जिला के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी नवीन यादव को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी STF और नवगछिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में संभव हो सकी प्रेस वार्ता में नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि नवीन यादव गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव का निवासी है और बीते पांच वर्षों से फरार चल रहा था। उस पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 13 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह शिमला में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था और पुलिस की निगाहों से बचने की लगातार कोशिश कर रहा था।
नवीन यादव पर अप्रैल 2020 में हुए राजधर यादव हत्याकांड का भी आरोप है। इस जघन्य वारदात में उसकी पत्नी रिंकी देवी के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इस मामले में नवीन यादव के भाई कुख्यात अपराधी छोटू यादव और पिता रामरत्ती यादव को नवगछिया न्यायालय से सजा मिल चुकी है, जबकि नवीन यादव फरार चल रहा था। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा की, "यह अपराधी नवगछिया जिला के लिए एक चुनौती बन चुका था।
कहा की इसे STF की मदद से दबोच लिया गया है। इसके विरुद्ध कई थानों में हत्या और डकैती की प्राथमिकी दर्ज है और यह लंबे समय से पुलिस की नजर से बचता आ रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इससे कई लंबित मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को भी बल मिलेगा। छापेमारी टीम में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार,रक्सौल थाना अध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा सहित पुलिस टीम शामिल थे।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट