Bhagalpur News: भागलपुर में एक सिगरेट की वजह से हुआ 25 लाख का नुकसान! जानें ऐसा क्या हुआ की स्वाहा हो गए 10 घर
Bhagalpur News: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के पास भीषण आग लगने से कई झोपड़ियां राख हो गईं। फायर ब्रिगेड की बहादुरी से बड़ा हादसा टला।

Bhagalpur News: भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के पास शनिवार को भीषण आग लगने की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत अग्निशमन विभाग को खबर दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक एक निजी अस्पताल के छोटे दमकल वाहन से कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था।
आग इतनी भीषण थी कि अगर समय पर काबू नहीं पाया जाता, तो विक्रमशिला सेतु और आसपास के इलाके में भारी तबाही हो सकती थी। अग्निशमन पदाधिकारी नागेन्द्र उपाध्याय और फायर अधिकारी बास्की राय के नेतृत्व में 5 छोटे और 5 बड़े दमकलों को लगाया गया। इस दौरान तरुण कुमार, संजय कुमार, नीतीश कुमार, चंचल कुमार, प्रीति कुमारी, चांदनी कुमारी और दुर्गेश कुमार ने अद्भुत बहादुरी दिखाई और एक बड़ी तबाही को टाल दिया।
आग से हुए नुकसान का आंकलन
इंदु देवी, मुन्नी देवी, दीपक डोम, मनीषा देवी, काजल देवी, शिवानी देवी, मुस्कान देवी, कल्पना देवी, सूरज मलिक, अंजनी देवी, गूंजा देवी, पूजा देवी सहित कई लोगों के घर जलकर राख हो गए।इस तरह से 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ।नगद ढाई लाख रुपये, 7 एलईडी टीवी, 10 से अधिक मोबाइल फोन, बर्तन, कपड़े और जरूरी दस्तावेज जल गए।नगर निगम के अधिकारी और वार्ड प्रतिनिधि नंद गोपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और पीड़ितों को सहायता का भरोसा दिलाया।