Bihar News: बिहार के 5वें लाल की शहादत, जम्मू कश्मीर में भागलपुर के जवान शहीद, आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में थे शामिल, तेजस्वी ने किया नमन

Bihar News: बिहार के एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए हैं। बीते दिन आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी में उनकी मौत हो गई। तेजस्वी ने शहीद को नमन किया है।

शहीद जवान
बिहार का एक और लाल शहीद - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार को एक और झटका लगा है। बिहार के एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए हैं। अब तक बिहार के 5 जवानों की शहादत की खबर सामने आ चुकी है। वहीं बीते दिन आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने के दौरान भागलपुर के बेटे शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जवान की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर शहीद को नमन किया है। 

तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि 

तेजस्वी यादव ने ट्विट कर लिखा कि,"बिहार के एक और वीर सपूत, भागलपुर जिला के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भिट्टा निवासी भारतीय सेना के हवलदार संतोष यादव जी ने कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हवलदार संतोष यादव जी को शत-शत नमन। उनकी वीरता, निष्ठा और देशभक्ति हर भारतवासी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी"।

 भागलपुर के जवान शहीद 

जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान भागलपुर के रहने वाले आर्मी का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान भागलपुर जिले के नवगछिया इस्माइलपुर भिट्ठा गांव निवासी चंद्रदेव यादव का पुत्र संतोष यादव है। बताया जा रहा है कि नौशेरा सेक्टर में आर्मी के सर्च ऑपरेशन के दौरान घटना घटी है। घटना किन कारणों से घटी है इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों ने संतोष यादव के शहीद होने की पुष्टि की है। 

सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी में गई जान 

शाहिद संतोष यादव के चचेरे भाई बृजेश यादव ने बताया कि जम्मू कश्मीर के नौसेना सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात मेरे भाई संतोष यादव शहीद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी में भैया संतोष यादव घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। बताया कि घटना की जानकारी यूनिट के द्वारा रात को 1 बजे ही कॉल कर बताने की कोशिश की गई थी लेकिन घर में सभी सो रहे थे इसलिए फोन नहीं उठा पाए। सुबह शहीद संतोष यादव का साला, रूपक यादव जो पीरपैंती बकिया दियारा का रहने वाला है। वह भी आर्मी में नौशेरा सेक्टर के पास ही ड्यूटी पर तैनात है। उन्होंने अपनी बहन संतोष यादव की पत्नी साधना कुमारी को फोन कर घटना की जानकारी दी है। जिसके बाद हम लोगों ने यूनिट को भी फोन लगाकर घटना के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर लाने की तैयारी की जा रही है। 


3 साल से जम्मू कश्मीर में तैनात थे जवान 

बृजेश बताते हैं कि शाहिद संतोष यादव 3 साल से जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तैनात थे। 3 महीना पहले ही वह घर आए थे। रोजाना फोन पर परिवार वालों से बातचीत होती थी। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में चर्चा होती थी। संतोष यादव अपने परिवार वालें को कहते थे कि अभी ज्यादा बातचीत नहीं कर पाएंगे क्योंकि बिजी हैं। बात पहले जैसा नहीं होती थी कम होती थी लेकिन रोजाना बात होती थी।  शाहिद संतोष यादव को तीन बेटी एक बेटा है। बड़ी बेटी दीक्षा कुमारी इसी वर्ष दसवीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है। दूसरी बेटी दीप्ति कुमार नाइंथ में पढ़ रही है, जबकि तीसरी बेटी इशिका कुमारी 7वीं कक्षा में पढ़ रही है। सबसे छोटा बेटा 4 साल का  लक्ष्य कुमार है। 

परिजनों में मचा कोहराम 

शहीद जवान संतोष यादव के घर घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सेना की ओर से शहीद संतोष यादव के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भिट्ठा लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। गांव के लोग शोकाकुल हैं और शहीद को अंतिम विदाई देने की तैयारी में जुट गए हैं।  परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी और बच्चों की हालत देख हर किसी की आंखें नम हैं। गांव और आसपास के लोग शोक जताने के लिए घर पहुंच रहे हैं।

भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट