Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट करना बीजेपी नेता को पड़ा भारी! सोशल मीडिया पर मिली रही जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

Operation Sindoor: BJP नेता मामून रशीद को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तिरंगा यात्रा से जुड़ा पोस्ट डालने के बाद जान से मारने की धमकी मिली।

Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मिली धमकी!- फोटो : social media

Operation Sindoor: भारतीय सेना की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में भागलपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा की सराहना करते हुएBJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता मामून रशीद ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि सिंदूर की रक्षा, तिरंगे की शान – यही है नए भारत की पहचान है। इस पोस्ट के बाद मोहम्मद ताबिश इकबाल और मामूर अहमद खान नामक यूज़र्स ने पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें राजनीति छोड़ देने की धमकी दी गई। इसके अलावा भाजपाइयों को गद्दार कह गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

मामून रशीद की प्रतिक्रिया

भाजपा नेता ने  मामून रशीद  अपनी फेसबुक वॉल पर कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं भारतीय सेना और देश की बात करता हूं।उन्होंने आगे कहा कि एक मुस्लिम होकर भाजपा में हूं, यही कुछ लोगों को रास नहीं आता।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस हमले में लगभग 100 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमापार से गोलीबारी की थी, जिसमें कई आम नागरिक मारे गए थे और कई सैनिक, सुरक्षाबल के लोग और पुलिस शहीद हो गए थे। इसमें में कई सारे बिहार के भी थे।