Bihar Teacher news - मध्य विद्यालय बना रणक्षेत्र, मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षक ने छात्रों और अभिभावकों पर किया हमला, एक छात्र की आंखों में आई गंभीर चोट
Bihar Teacher news - मानसिक रूप से अस्वस्थ सरकारी टीचर ने अचानक स्कूल में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान बच्चों और उनके परिजनों पर भी हमला कर दिया। अब शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग हो रही है।

Bhagalpur - भागलपुर के नाथनगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय दोगच्छी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षक ने स्कूल परिसर में जमकर उत्पात मचाया और बच्चों से लेकर अभिभावकों तक पर हमला कर दिया। इस दौरान टीचर के हमले से एक बच्चे की आंख पर गंभीर चोट आई है। बाद में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सवेंद्र को हिरासत में लेकर स्कूल से बाहर ले गई। वहीं लोगों ने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की है।
घटना शुक्रवार की है जब स्कूल के टीआरई-1 के तहत नियुक्त शिक्षक सवेंद्र कुमार ने अचानक अपना आपा खो दिया और छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। एक छात्र की आंख के पास गंभीर चोट आई, जिसकी शिकायत लेकर उसके अभिभावक और जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल स्कूल पहुंचे लेकिन बात संभलने के बजाय और बिगड़ गई। सवेंद्र कुमार ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया और स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य पर भी लाठी से हमला करने की कोशिश की हालात बिगड़ते देख ग्रामीणों ने किसी तरह सवेंद्र को काबू में किया, हाथ-पैर बांधे और स्कूल गेट के बाहर छोड़ दिया
बाद में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सवेंद्र को हिरासत में लेकर स्कूल से बाहर ले गई।
प्रभारी प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने बताया कि सवेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और इसकी जानकारी पहले ही शिक्षा विभाग को दी जा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद स्कूल में डर और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर