Ramnavami 2025 - पुलिस ने डीजे को किया जब्त तो भगवा क्रांति के लोग हुए उतारू, कहा - श्रीराम की प्रतिमा के साथ हम सभी जेल जाने के लिए हैं तैयार

Ramnavami 2025 - पुलिस ने डीजे को किया जब्त तो भगवा क्रांति
डीजे जब्त करने को लेकर बढ़ा विवाद- फोटो : अंजनी कुमार कश्यप

Bhagalpur - रामनवमी के लेकर निकलनेवाले जुलूस से पहले ही पूजा समितियां और पुलिस के बीच विवाद बढ़ गया है। यह विवाद डीजे जब्त करने को लेकर है। समितियों का कहना है कि परमिशन देने के बाद भी डीजे को जब्त कर लिया गया। वहीं विवाद बढ़ने के बाद अब पुलिस की तरफ से भी यह साफ कर दिया गया है कि डीजे पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। जो हुआ वह रूटीन जांच का हिस्सा था।

दरअसल, भगवा क्रांति द्वारा भागलपुर शहर में भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकालनी है जिसको लेकर श्र राम के भव्य प्रतिमा डीजे के साथ भगवा क्रांति के सदस्य जैसे ही सड़कों पर उतरे वैसे ही भागलपुर जिला प्रशासन ने डीजे को जब्त कर लिया। डीजे जैसे ही जब्त की गई भगवा क्रांति के लोग खलीफाबाग चौक पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई, माहौल काफी बिगड़ गया, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हो गई।

NIHER

Nsmch

पहले डीजे के लिए दी स्वीकृति

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब हम लोग शोभायात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ले रहे थे, उस समय डीजे निकालने की स्वीकृति मिल गई थी लेकिन हम लोग जैसे ही डीजे लेकर सड़कों पर उतरे जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने हम लोगों के डीजे को जब्त कर लिया यह कहीं से सही नहीं है। अगर डीजे जब्त किया गया है तो हम लोग श्रीराम के प्रतिमा के साथ हमसभी जेल जाने के लिए तैयार हैं। 

नहीं किया गया डीजे जब्त

वही घटनास्थल पर सीटीएसपी अजय कुमार चौधरी एसडीएम धनंजय कुमार के अलावे पुलिस पदाधिकारी पहुंच गए हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश पर लग गए हैं। इस मामले को लेकर जब पूरा क्षेत्र हंगामा में तब्दील हो गया तब जाकर एसडीएम धनंजय कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि डीजे को जब्त नहीं किया गया है जांच प्रक्रिया में थी। शोभायात्रा फिर से प्रारंभ होगी लोग शांति बहाल करें भाईचारा बनाए रखें। वहीं एसडीएम ने शहर वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

प्रशासन ने कहा डीजे पर प्रतिबंध नहीं

वही खलीफा बाग चौक पर एसडीएम और सीटीएसपी पहुंचकर  भगवा क्रांति के लोगों से कहते दिखे कि यह एक रूटीन प्रक्रिया थी। आप लोगों को घबराने की बात नहीं है आप लोगों के डीजे पर कोई पाबंदी नहीं है। वहीं उन्होंने शहर वासियों से शांति भाईचारे और एकता बनाए रखने की अपील की। 

जुलूसवाला रूट बना छावनी

हंगामा होने के बाद जिस रूट से शोभायात्रा निकालनी थी उसमें कुछ परिवर्तन करते हुए प्रशासन अपने तरीके से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमान थाम लिया है, रूट परिवर्तन करने के बाद जिस रूट से शोभायात्रा निकालनी है। वह क्षेत्र पूर्ण रूपेण पुलिस छावनी बनी हुई है।

 पूरी कड़ी सुरक्षा के बीच श्री राम के शोभाया यात्रा को धीरे-धीरे सुचारू रूप दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमलोगों की डीजे वापस नहीं होती है तो श्री राम के प्रतिमा भी थाने में जमा होगी और सभी कार्यकर्ता भी जेल जाने के लिए तैयार हैं। एसडीएम के डीजे दे देने की बात पर भगवा क्रांति के लोग धीरे-धीरे सामान्य होते दिखे।

जिला प्रशासन ने पहले डीजे पर लगाई पाबंदी, माहौल बिगड़ता देख फिर दिया आदेश

आज भागलपुर में भागवत क्रांति के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसको लेकर जैसे ही भगवा क्रांति के लोग सड़कों पर डीजे लेकर उतरे जिला प्रशासन है डीजे को जप्त कर लिया उसे लोग काफी आक्रोशित हो गए मामला जब बिगड़ने लगा तब घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम धनंजय कुमार ने फिर से डीजे बजाने के आदेश दिए तब जाकर माहौल शांत हुआ फिर धीरे-धीरे शोभायात्रा में लोग जुटने लगे, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने जिस रूट से शोभायात्रा को निकाल ली थी उसमें परिवर्तन करते हुए सुरक्षा के इंतजाम करते हुए पुलिस बल की तैनाती के साथ नए रूट पर शोभा यात्रा को निकाला गया।

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप