Drowning in kosi - कोसी नदी के नहाने आए दो दोस्तों की डूबकर मौत, गांव में मचा हड़कंप

Drowning in kosi - कोसी नदी में डूबकर दो दोस्तों की मौत हो गई। बताया गया सभी नदी किनारे घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों युवक पानी में उतर गए और गहराई में चले गए।

Drowning in kosi - कोसी नदी के नहाने आए दो दोस्तों की डूबकर
कोसी नदी में दो युवकों की डूबकर मौत- फोटो : बालमुकुंद कुमार

Bhagalpur - भागलपुर जिला के हरियो गांव के समीप कोसी नदी किनारे घूमने के लिए आए चार दोस्तों के साथ एक हादसा हो गया कोसी नदी में नहाते समय इनमें से दो दोस्तों की डूबकर मौत हो गई दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए। जिससे दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार चारों दोस्त कोसी किनारे घूमने के बाद कोसी नदी में नहाने लगे नहाते समय मोहम्मद शाकिर और मोहम्मद साकिब गहरे कुंड की ओर चले गये और डूब गए। इन दोनों को डूबता देख उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इन लोगों ने जब शोर मचाया तो वहां मौजूद लोगों ने भी इन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए।

 सूचना पाते ही बिहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतनारायण पंडित, अंचलाधिकारी लवकुश कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार एवं नदी थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

Nsmch

 इसके बाद सीओ लवकुश कुमार के आग्रह पर जिला प्रशासन ने एसटीआरएफ (स्पेशल टास्क रेस्क्यू फोर्स) की टीम को बुलाया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक मोहम्मद शाकिर (16 वर्ष), पिता - कयूम अंसारी, निवासी झंडापुर पश्चिमी वार्ड संख्या 4 का शव बरामद किया गया। वहीं, दूसरा युवक मोहम्मद साकिब (16 वर्ष), पिता - मोहम्मद आलम अंसारी उर्फ बिट्टू, का शव आज 24 घंटा के बाद बरामद हो पाया

 मृतक के पिता आलम उर्फ बिट्टू ने बताया कि मोहम्मद साकिब दोस्तों के साथ बहियार घूमने के लिए पहली बार आया था और वह तैरना भी नहीं जानता था वह पढ़ाई के साथ-साथ मोबाइल रिपेयर का काम भी किया करता था। वहीं अपने बेटे को खोने से फफक कर रोने लगे

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर

Editor's Picks