Bihar fraud news: फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले शख्स की दादगिरी! गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस हिरासत में मूंछों पर ताव देता रहा खालिद,20 से ज्यादा केस दर्ज
बिहार के कई जिलों में फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले खालिद रशीद को भागलपुर पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है। खालिद पर 20 से अधिक ठगी के मामले दर्ज हैं।

Bihar fraud news: बिहार में रियल एस्टेट के नाम पर चल रहे एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ, जब भागलपुर की बरारी थाना पुलिस ने मधेपुरा के मुरलीगंज निवासी खालिद रशीद को रांची से गिरफ्तार कर लिया. खालिद रशीद पर 15 से 20 ठगी के मामले दर्ज हैं और वह पिछले दस वर्षों से करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था.
ठगी का मास्टरमाइंड: खालिद रशीद
खालिद का ठगी करने का तरीका बेहद सरल, पर असरदार था. वह बिहार के विभिन्न जिलों में अधूरे अपार्टमेंट्स का निर्माण शुरू करता और फिर लुभावने ऑफर्स के ज़रिए लोगों को फ्लैट बेचने का झांसा देता. जब ग्राहक रजिस्ट्री की मांग करते, तो वह उन्हें धमकी देने लगता या अतिरिक्त पैसे मांगता. पीड़ितों के अनुसार, खालिद खुलेआम कहता था कि वह कई बार जेल जा चुका है और उसे कोई सजा नहीं दे सकता.
गिरफ्तारी के बाद भी बेखौफ खालिद
गिरफ्तारी के बाद भी खालिद रशीद का अंदाज़ ऐसा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं. मूंछों पर ताव देते हुए पुलिस की हिरासत में उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे खुद भागलपुर पुलिस ने पोस्ट किया है. इसने जनता में आक्रोश के साथ-साथ आश्चर्य भी पैदा किया कि एक आदतन अपराधी में कानून का कोई भय क्यों नहीं है?
संतोष कुमार से ठगी का मामला
2023 में संतोष कुमार ने खालिद पर 6 लाख की ठगी और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया था. संतोष ने बताया कि उसने 2014 और 2015 में फ्लैट के लिए खालिद को भुगतान किया था और एग्रीमेंट भी हुआ था. लेकिन सालों बाद जब रजिस्ट्री की मांग की, तो खालिद ने उल्टे और पैसे मांगे और धमकी दी.
खालिद का आपराधिक इतिहास
वर्ष स्थान पीड़ित/मामला
2018 पटना कोतवाली उमेश प्रसाद सिंह और प्रियंका
2019 जमालपुर, पटना मुकुल कुमार, मुरली मंडल, रामानंद सिंह
2020 पटना रामाशंकर प्रसाद सिंह
2021 मधेपुरा, पटना मरियम खातून, शशांक शेखर
2022 दानापुर शशिरंजन कुमार
2023 भागलपुर संतोष कुमार
2024 मधेपुरा मो. शाहाबुद्दीन
पुलिस का बयान
बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने कहा कि “खालिद इरादतन और आदतन अपराधी है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. अदालत के आदेशों की अवहेलना और दर्जनों पीड़ितों की शिकायतें इस बात का प्रमाण हैं कि वह एक संगठित ठगी गिरोह का सरगना है.”