Gopal Mandal On Operation Sindoor: JDU नेता गोपाल मंडल इस वजह से हुए PM मोदी के जबरा फैन, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ये बड़ी बात साथ ही नेहा राठौर पर साधा निशाना
Gopal Mandal On Operation Sindoor: गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवान संतोष यादव के अंतिम संस्कार में PM मोदी की जमकर सराहना की और कहा कि आज का युवा युद्ध के लिए तैयार है। नेहा राठौर पर भी की कड़ी टिप्पणी।

Gopal Mandal On Operation Sindoor: बिहार के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवान संतोष यादव के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार में भाग लेकर देशभक्ति और जनसंवेदना का संदेश दिया।विधायक ने कहा मोदी जी अच्छे आदमी हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो मैं उनका जबरा फैन बन गया हूं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य शौर्य पर गर्व कर रहा है।
संतोष यादव को अंतिम विदाई, गर्व और दुख साथ-साथ
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवान संतोष यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे, जहां संतोष यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर गोपाल मंडल, त्रिपुरारी भारती, संजीव उर्फ झाबुआ थे। गोपाल मंडल ने कहा कि संतोष यादव जैसे जवानों की वजह से ही सरहदें महफूज हैं। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।”
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की सैन्य शक्ति का संदेश
विधायक ने PM नरेंद्र मोदी की “कमांडिंग लीडरशिप” की सराहना करते हुए कहा कि आज का युवा युद्ध के लिए तैयार है और यदि जरुरत पड़ी तो भारत माता के लिए बलिदान देने से पीछे नहीं हटेगा।यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने सीमाओं पर सशक्त सैन्य कार्रवाई कर आतंकियों को करारा जवाब दिया है।
नेहा राठौर पर तीखा हमला
जनप्रिय लोक गायिका नेहा राठौर की ओर से पीएम मोदी पर किए गए बयानों को लेकर गोपाल मंडल ने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा नेहा राठौर बकलोल है। मोदी जी कभी कमजोर नहीं थे, ना झुकेंगे। उन्हें गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी से बचना चाहिए।यह प्रतिक्रिया लोक कलाकारों और राजनीतिक नेताओं के बीच उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता को लेकर जारी बहस का हिस्सा बन गई है।
दल और जाति से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए एकजुटता की अपील
गोपाल मंडल ने कहा कि इस समय जाति-पाति या राजनीति की नहीं, देशहित की बात होनी चाहिए। हमें एक साथ खड़ा होना है। यह बयान राजनीतिक विभाजनों से परे जाकर एकजुट भारत की भावना को दर्शाता है।