bihar road project - बिहार से झारखंड जाने वाले फोरलेन को लेकर एक्शन में मुख्य सचिव, ऑन स्पॉट पहुंचकर दिए सख्त आदेश,देवघर जाना होगा आसान

bihar road project - बिहार से झारखंड जाने वाले फोरलेन को लेक

Bhagalpur - बिहार के भागलपुर से झारखंड के हंसडीहा तक बनने वाली फोरलेन सड़क को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कुछ दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया था। जिसके बाद अब इस रास्ते के निर्माण में तेजी आने की संभावना बढ़ गई है। मुख्य सचिव के निर्देश पर अब डीएम ने जमीन अधिग्रहण के लिए स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है. जिसके बाद इस दिशा में काम भी शुरू होने वाला है। 

इस सड़क के तैयार होने पर बिहार-झारखंड के बीच का सफर बेहद आसान होने वाला है. भागलपुर से देवघर जाने में भी काफी सहूलियत होगी. इस सड़क के बन जाने पर समय की बचत होगी और जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस सड़क की समीक्षा बीते दिनों बिहार के मुख्य सचिव ने की है. अब डीएम ने जमीन अधिग्रहण के लिए स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है.

NIHER

मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

हाल में बिहार के मुख्य सचिव भागलपुर आए थे. उन्होंने भागलपुर के विकास कार्यों का जायजा लिया था. कई बड़े और अहम प्रोजेक्ट के काम को उन्होंने उस जगह पर जाकर देखा. कई निर्देश दिए. समीक्षा बैठक भी उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी और डीएम के साथ की. इस दौरान भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133-ई की भी समीक्षा की गयी थी।

Nsmch

प्रधान सचिव की बैठक के बाद भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग का जायजा लेने पहुंचे। बलुआ चक, पुरैनी और जगदीशपुर में डीसीएलआर सदर एवं एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार के साथ जमीन अधिग्रहण के लिए ली गयी जमीन की वर्तमान स्थिति का जायजा उन्होंने लिया.

सड़क निर्माण पर बोले कार्यपालक अभियंता

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह सड़क फोरलेन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया में है. डीसीएलआर सदर ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए थ्रीडी किया जा चुका है. आगे थ्री-जी होना है.

63 किमी लंबा रास्ता

भागलपुर से हंसडीह जाने वाली यह सड़क भागलपुर जिले में बायपास थाना के पास रिक्शाडीह से जगदीशपुर तक 12 किलोमीटर तक होगी. आगे बांका जिले में यह सड़क बनेगी. बांका जिले में ढाका मोड़ से पहले खरहरा तक, और फिर खरहरा से हंसडीहा बॉर्डर तक इस सड़क का काम होगा. कुल 63 किलोमीटर तक यह फोरलेन बनेगी.

वर्तमान में यह सड़क दो लेन की है. 7 मीटर वाली इस सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. अब 14 मीटर में यह सड़क बनेगी. दोनों तरफ इसमें सर्विस लेन बनेगा और नाला भी बनाया जाएगा. 35 से 40 मीटर की चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा.

2023 में बनी थी योजना

भागलपुर हंसडीहा को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव 2023 में बना था। लेकिन 15 महीने से भागलपुर-हंसडीह फोरलेन सड़क निर्माण अटका हुआ है। 15 सितंबर 2023 को निविदा जारी की गई थी। लेकिन अबतक तकनीकी बिड भी नहीं खुल पाई है।

पहले चरण के निर्माण में खर्च होंगे 973 करोड़ रुपये

पहले चरण में भागलपुर से ढाकामोड़ तक बनने वाले फोरलेन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूर्व से ही अपनाई गई है, लेकिन जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण पिछले डेढ़ साल में 15 बार टेंडर खोलने की तिथियां बढ़ाई जा चुकी है। 

दो चरणों में होना है निर्माण

भागलपुर-हंसडिहा मार्ग के फोरलेन का कार्य दो चरण में किया जाना है।  पहले चरण में अलीगंज बाइपास थाना से ढाकामोड के बीच एनएच 133ई का निर्माण होना है।  पहले चरण के फोरलेन निर्माण पर करीब 973 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों चरण के फोरलेन निर्माण की योजना पर 1973 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।