Shahnawaz Hussain On Waqf Law: 'जिन्ना के बहकावे में जो मुसलमान पाकिस्तान चले गये वो आज...' शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक पर दिया बयान

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में वक्फ संशोधन विधेयक पर जनजागरण अभियान की शुरुआत की। बोले, विपक्ष अफवाह फैला रहा है, मुसलमानों के हित में है यह बिल।

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain- फोटो : social media

Shahnawaz Hussain On Waqf Law: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को भागलपुर में वक्फ सुधार अभियान की शुरुआत की। विद्या रेसीडेंसी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक पर विस्तार से बात की और मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस कानून के प्रति जागरूक किया।

शाहनवाज ने जोर देकर कहा कि वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि आप मुसलमानों को वक्फ की जायदाद सौंप दीजिए, ये अपनी तकदीर खुद लिख लेंगे।

"विपक्ष फैला रहा है अफवाह", बोले शाहनवाज

शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्षी दल जानबूझकर मुस्लिम समाज को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुर्शिदाबाद जैसी घटनाओं को हवा देकर डर का माहौल बना रहा है।विपक्ष मुसलमानों को अपनी जागीर समझता है, लेकिन भाजपा उन्हें बराबरी का नागरिक मानती है।जो लोग जिन्ना के बहकावे में पाकिस्तान चले गए, वो आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

Nsmch

भागलपुर में 2000 एकड़ वक्फ जमीन पर कब्जा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मो. कमरुज्जमा अंसारी ने खुलासा किया कि केवल भागलपुर जिले में ही लगभग 2000 एकड़ वक्फ जमीन है, जिसमें सबौर, खीरीबांध, पिथना जैसे क्षेत्रों में जमीनें हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने वाले लोग क्यों नहीं स्कूल, कॉलेज या मेडिकल कॉलेज बनवाते?उनका कहना था कि यदि वक्फ संपत्ति का सही इस्तेमाल हो, तो मुस्लिम समाज के 80% से अधिक बच्चों को शिक्षा मिल सकती है।

बिल के समर्थन में डॉ. दिलीप जायसवाल और अन्य नेताओं की राय

बैठक को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह मुसलमानों के हित में है। यह पारदर्शिता, जवाबदेही और वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग का रास्ता खोलेगा। बैठक में भाजपा नेता हरिवंश मणि सिंह, रोहित पांडे, नभय चौधरी, नितेश सिंह, प्राणिक वाजपेयी, मानु उर्फ शहाबुद्दीन और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।