Khelo India games - भागलपुर की बेटियों ने रचा इतिहास, थांग-टा में माहिका और 2000 मीटर स्टेपलचेज में खुशी ने जीता गोल्ड

Khelo India games - खेलो इंडिया गेम्स में भागलपुर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आज भागलपुर पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत हुआ।

Khelo India games - भागलपुर की बेटियों ने रचा इतिहास, थांग-ट

Bhagalpur  - बिहार में हुए खेलो इंडिया इंडिया गेम्स में भागलपुर जिले के बेटियों ने अपने प्रदर्शन से जिले का मान बढ़ाया है। जहां कहलगांव की माहिका कुमारी ने भारतीय मार्शल आर्ट थांग-टा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं 2000 मीटर स्टेपलचेज में खुशी ने जीता गोल्ड हासिल किया है। दोनों की कामयाबी पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। 

माहिका का शानदार प्रदर्शन

गया में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में संत जोसेफ स्कूल की छात्रा माहिका कुमारी ने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट थांग-टा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है इसी स्कूल की भूमिका राज और शुभाक्षी ने भी इसी विधा में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है माहिका की प्रतिभा केवल खेल तक ही सीमित नहीं है पढ़ाई डांस और अन्य गतिविधियों में भी वह अव्वल रही हैं। पिछले वर्ष विक्रमशिला महोत्सव में उनके सोलो डांस परफॉर्मेंस ने भी खूब सराहना बटोरी थी आपको बता दें कि थांग-टा एक पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट है जो तलवार और ढाल के उपयोग पर आधारित है।

माहिका के जीते गए ट्रॉफी।

Nsmch
NIHER

खुशी कुमारी ने दी सबसे बड़ी खुशी

इसी तरह भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में आयोजित दौड़ स्पर्धा में खुशी यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने जिले बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे भागलपुर में खुशी की लहर दौड़ गई खुशी यादव स्वर्ण पदक लेकर आज भागलपुर रेलवे स्टेशन जैसे ही उतरी उनके समर्थकों की भीड़  उमड़ पड़ी, खुशी के आते ही उनका स्वागत फूल माला व ढोल नगाड़ों की धुन के साथ हुआ खुशी यादव  शाहजांगी नवटोलिया के रहने वाले सुनील यादव की पुत्री है, खुशी को बधाई देने वालों का  ताता लगा हुआ है खुशी यादव ने यह मुकाम आसान रास्ते से नहीं पाया सीमित संसाधनों के बीच उसने कठिन परिश्रम, अनुशासन और अटूट लगन के बल पर यह जीत हासिल की है सुबह-शाम घंटों की प्रैक्टिस, संतुलित आहार और कोच की सख्त निगरानी में खुशी ने खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से इस स्पर्धा के लिए तैयार किया शाहजंगी  नवटोलिया  की रहने वाली   सुनील यादव की पुत्री एथलीट खुशी यादव इससे पहले कई राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल पा चुकी है

भागलपुर के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली खुशी ने हमेशा बड़े सपने देखे और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की उसने अपनी पढ़ाई और खेल दोनों को संतुलन में रखते हुए राष्ट्रीय स्तर की तैयारी की खुशी के कोच का कहना है कि “वह शुरू से ही एक अनुशासित और समर्पित एथलीट रही है उसकी लगन देखकर ही भरोसा था कि वह एक दिन देश का नाम रोशन करेगी खुशी की जीत का जश्न पूरे जिले में मनाया जा रहा है  भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खुशी का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें शहर के खेलप्रेमी, स्थानीय नेता, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल थे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में भागलपुर की खुशी यादव ने 2000 मीटर स्टेपलचेज में स्वर्ण पदक जीता खुशी ने  अपनी अपनी फुर्ती और स्टेमिना से विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।पहले वह लॉन्ग जंप करती थी जिसमें तरंग प्रतियोगिता में उसके पैर फ्रैक्चर हो गए थे उसके बाद लॉन्ग जंप छोड़कर वह कड़ी मेहनत करके  दौड़ की तैयारी करने लगी और आज वह गोल्ड मेडल हाशिल की

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर