Bihar News : घर में बेटी आने की ख़ुशी, कार को दुल्हन की तरह सजाकर अस्पताल पहुंचा पिता, कहा-सौभाग्य लेकर आई है....
Bihar News : जहाँ घर में बेटी के जन्म लेने मायूसी छा जाती है. वहीँ भागलपुर में एक शख्स बेटी के जन्म लेने पर कार को दुल्हन की तरह सजाकर अस्पताल पहुंचा और बेटी को घर ले आया.......पढ़िए आगे

BHAGALPUR : रविवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला। जिसने हर किसी को चौंका दिया। अस्पताल परिसर में अचानक एक दुल्हन सी सजी-धजी गाड़ी लेबर वार्ड की ओर बढ़ती दिखाई दी। गाड़ी पर फूलों की खूबसूरत सजावट के साथ बड़े ही आकर्षक ढंग से "A" अक्षर लिखा हुआ था। लोग हैरान थे कि आखिर इस खास गाड़ी का अस्पताल में क्या काम है। जब लोगों ने गाड़ी के चालक से पूछा तो उसने बताया कि यह गाड़ी नवजात बच्ची को लेने आई है। यह सुनकर वहां मौजूद हर कोई चकित रह गया। थोड़ी ही देर में अस्पताल के लेबर रूम से एक महिला नवजात बच्ची के साथ बाहर निकली। बताया गया कि श्रीपुर निवासी अभिलाषा कुमारी, पति नीतीश कुमार ने एक पुत्री को जन्म दिया है। बेटी के जन्म की खुशी में श्रीपुर गांव में जश्न का माहौल बन गया है।
पिता नीतीश कुमार की खुशी देखते ही बन रही थी। जब 24 घंटे बाद अस्पताल से जच्चा-बच्चा को छुट्टी मिली तो परिवार वालों ने उन्हें लेने के लिए विशेष तैयारी की थी। बेटी को घर लाने के लिए दुल्हन सी सजी गाड़ी भेजी गई। जिसने अस्पताल में मौजूद हर किसी का ध्यान खींचा। परिवार ने नन्हीं परी का नाम अंशिका सिंह रखा है। जिसका अर्थ होता है भगवान का अंश या प्यारा सा टुकड़ा। इस नाम में बच्ची के लिए परिवार के प्रेम और आस्था की झलक साफ दिखती है।
यह दृश्य उस समाज के लिए प्रेरणा बनकर सामने आया। जहां कई बार बेटियों के जन्म पर खुशी के बजाय उदासी छा जाती है। अस्पताल में अक्सर दहेज उत्पीड़न या बेटा न होने की पीड़ा लेकर महिलाएं पहुंचती हैं। लेकिन उसी अस्पताल में बेटी के स्वागत का यह दृश्य एक नई सोच और सकारात्मक संदेश लेकर आया। वहां मौजूद महिलाओं में यह चर्चा जोरों पर थी कि बेटियां वास्तव में लक्ष्मी का स्वरूप होती हैं। एक महिला ने कहा –जिस बेटी के स्वागत के लिए इतनी तैयारी हुई हो। वह निश्चित रूप से अपने घर में सौभाग्य लेकर आई है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट