Bihar Crime News : आपसी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर किया जख्मी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : आपसी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर क

BHAGALPUR : जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में शाहजंगी नवटोलिया में गुरुवार की सुबह एक भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई को गोली मार दी। घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब 23 वर्षीय बिट्टू कुमार मंडल को उसके बड़े भाई मंगल मंडल ने कथित रूप से पेट में गोली मार दी। विवाद की जड़ – पुराना जमीन का झगड़ा, जो कभी बातचीत से हल नहीं हो सका और अब खून-खराबे में बदल गया।

भाई का खून, भाई के हाथों

तीन भाइयों में सबसे छोटे बिट्टू को आनन-फानन में मंझले भाई गुरुदेव मंडल ने मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों की मानें तो आरोपी मंगल मंडल अक्सर हथियार के दम पर परिवार में आतंक का माहौल बनाता था। 

घर का माहौल, बना जंग का मैदान

घायल की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि दोनों भाइयों में पहले से तनाव था और वह अक्सर अपने पति को समझाती थीं कि भिड़ंत से बचें, लेकिन किसे पता था कि आज की बहस, गोलीबारी में बदल जाएगी। मंझली भाभी पूजा देवी भी बताती हैं कि मंगल मंडल परिवार में डर और हिंसा का प्रतीक बन गया था।

पुलिस कर रही है छापेमारी, परिजनों से पूछताछ जारी

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट