LATEST NEWS

Bihar Crime : भागलपुर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर 3 लाख रुपए कैश सहित लाखों के सामान पर किया हाथ साफ़

Bihar Crime : भागलपुर में बेख़ौफ़ चोरों का तांडव लगातार जारी है. इसी कड़ी में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है. घर का ताला तोड़कर चोरों ने 3 लाख रुपए के साथ लाखों का सामान गायब कर दिए....पढ़िए आगे

Bihar Crime : भागलपुर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर 3 लाख रुपए कैश सहित लाखों के सामान पर किया हाथ साफ़
चोरों का तांडव - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : होली मनाने अपने घर पर पीरपैंती गए रामजन्म सिंह के घर से लाखों रुपए मूल्य के सामान की चोरी हुई है। उनके घर में रखा लगभग ₹300000 कैश भी चोरों ने ले लिया है। रामजन्म सिंह को इसकी जानकारी तब मिली जब रविवार की शाम वे लोग अपने गांव से वापस रामनगर कॉलोनी आए तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि घर में रखा हुआ सभी तरह के जेबरात चोरों ने ले लिया है।

इसके बाद राम जन्म सिंह ने डायल 112 को कॉल किया तो वह टीम आई। लेकिन उन्होंने कहा कि थाने में जाकर आवेदन दीजिए जब परिजन बबरगंज थाना अध्यक्ष को फोन किया तो बोला गया कि आपका बाईपास थाना क्षेत्र में घर है। जबकि बाईपास थाना ने कहा कि हमारे इलाके का मामला नहीं है। ऐसे में अब दो थानों के बीच पिड़ित पक्ष केस दर्ज करने की गुहार लगा रहे हैं।

दोनों थाना के अफसर घटनास्थल के अपनी सीमा से बाहर होने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि रामजन्म सिंह अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से किराए के मकान में रामनगर में रह रहे हैं। इस दौरान वे होली मनाने अपने घर गए थे। तभी चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks