Bihar News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है। बीजेपी ने दिल्ली रिकॉर्ड बहुमत दर्ज की है। दिल्ली विधानसभा में शानदार जीत के बाद अब पीएम मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी का 24 फरवरी को बिहार में संभावित दौरा है। जिसको लेकर बिहार सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी है। पीएम के आगमन को लेकर सीएम नीतीश ने टेंडर जारी है। पीएम बिहार से ही किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का बिहार दौरा अहम माना जा रहा है।
24 फरवरी को बिहार आएंगे पीएम
जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इस जनसभा में करीब 50,000 लोगों के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। जनसभा की व्यवस्था के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा टेंडर जारी किया गया है, जिसमें सुरक्षा, आयोजन और अन्य व्यवस्थाओं का जिक्र किया गया है।
विशाल जनसभा के लिए विशेष तैयारियां
प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए चार प्रवेश बॉक्स और 15 ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे। सभा स्थल को 4 लाख 50 हजार वर्गफीट ग्रीन कॉयर नेट से ढका जाएगा, जबकि 50 हजार स्क्वायर फीट में जर्मन हैंगर लगाया जाएगा। इसके अलावा, 15 हजार वर्गफीट में प्रिंटेड रेड कार्पेट बिछाया जाएगा। वीआईपी हेलीपैड पर चार जर्मन पैगोडा ग्रीन रूम भी तैयार किया जाएगा।
टेंडर प्रक्रिया शुरु
टेंडर के लिए 13 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें कंपनियों को सभी व्यवस्थाओं के लिए अपने रेट कोट करने होंगे। इस टेंडर से सभा आयोजन में लगने वाले अनुमानित बजट का आकलन किया जा सकेगा।
19वीं किस्त होगी जारी
प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर हवाई अड्डे से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत भागलपुर के 2.5 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में शामिल करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मी पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करेंगे।
कृषि स्टॉल और लाइव डेमो का आयोजन
भागलपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा कई विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और नई फसलों के उत्पादन के बारे में जानकारी दी जाएगी। कृषि स्टॉल के माध्यम से प्रमुख उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। जिसमें मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन (झोपड़ी मशरूम, पॉलीहाउस में जरबेरा), स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च, केला, चाय, पान, मखाना उत्पादन और विभिन्न प्रकार की सब्जियां और फलों की खेती के प्रदर्शन लगाया जाएगा। इसके अलावा, किसानों को लाइव डेमो के माध्यम से यह बताया जाएगा कि किन फसलों की खेती किस तकनीक से की जाए ताकि उन्हें अधिक लाभ मिल सके। भागलपुर समेत कई जिलों के किसान स्टॉल पर आकर आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कृषि विभाग की बैठक और प्रचार-प्रसार
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आत्मा प्रशिक्षण केंद्र में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, उद्यान पदाधिकारी अभय कुमार मंडल, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल हुए। बैठक में निर्देश दिया गया कि किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को लेकर प्रशासन और कृषि विभाग पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है, जिससे यह कार्यक्रम सफल और प्रभावशाली बन सके।