Gopal Mandal: पुलिस क्या कर लेगी? नीतीश कुमार के दुलरुआ विधायक गोपाल मंडल ने फिर दे डाला विवादित बयान, कहा- मेरे पास रिवॉल्वर... गोली चल जाए तो...
Gopal Mandal:जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "मेरे पास रिवॉल्वर है, अगर गोली चल जाए और मर्डर हो जाए तो पुलिस क्या कर लेगी?"

Gopal Mandal:भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "मेरे पास रिवॉल्वर है, अगर गोली चल जाए और मर्डर हो जाए तो पुलिस क्या कर लेगी?" इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और कई सवाल उठाए हैं।
गोपाल मंडल का यह बयान आरा में हुई हालिया हिंसा के संदर्भ में आया है। उन्होंने यह टिप्पणी करते हुए कहा कि यह जमीन का विवाद होगा और सरकार इसमें क्या कर सकती है। उनका यह कहना कि "पुलिस क्या कर लेगी।
गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर उन्होंने फिल्मी अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा कि निशांत सियासत से दूर हैं।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया और कहा, “बिहार में खड़गे को कोई नहीं जानता। अगर राहुल गांधी आते तो बात और होती, लेकिन उनके आने से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता।गोपाल मंडल ने कहा कि लोजपा नेता चिराग पासवान को लेकर भी उन्होंने बयान दिया और कहा, “चिराग छोटे भाई जैसे हैं, लेकिन उन्हें सोच-समझकर बयान देना चाहिए। उनके पिता और पूर्वज भले ही केंद्र की राजनीति में मजबूत रहे हों, लेकिन बिहार की लड़ाई यहां खुद लड़नी पड़ती है।
इस बयानबाज़ी से एक बार फिर बिहार की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है, लेकिन सियासी गलियारों में इन टिप्पणियों को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। गोपाल मंडल के बयान से बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ने की संभावना है।