Tejashwi Yadav News: शहीद संतोष यादव को अंतिम सलाम करने पहुंचे तेजस्वी यादव , लालू यादव का पहुंचाया विशेष संदेश, परिजनों से मिलकर रखीं ये बड़ी मांग

Tejashwi Yadav News:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद संतोष यादव के पैतृक निवास पर पहुंचकर गहरा दुख जताया। उन्होंने परिवारजनों से मिलकर सांत्वना के साथ सरकार से बड़ी मांग की है।

Tejashwi Yadav
शहीद संतोष यादव को अंतिम सलाम करने पहुंचे तेजस्वी यादव- फोटो : reporter

Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार देर शाम नवगछिया पुलिस जिले के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र स्थित पछियाड़ी टोला भिट्ठा गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद संतोष यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और उनके शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

लालू यादव के निर्देश पर पहुंचे तेजस्वी

शहीद संतोष यादव की माता और पत्नी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह दौरा उनके पिता लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर हुआ है, जिनका स्पष्ट संदेश था कि "शहीदों की बस्ती में जाकर उनके परिजनों से मिलो और उनका सम्मान करो।

इस भावुक अवसर पर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से शहीद परिवार और क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। तेजस्वी ने कहा कि इस्माईलपुर भिट्ठा गांव तक पहुंचने का रास्ता बेहद जर्जर और दुर्गम है। सरकार को तत्काल यहां एक सड़क का निर्माण कराना चाहिए और उसका नाम शहीद संतोष यादव के नाम पर रखा जाना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को शहीद के परिवार के पुनर्वास और सम्मानजनक सहायता के लिए तत्परता दिखानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि शहीद के नाम पर स्कूल या सड़क का नामकरण कर स्थायी स्मृति चिह्न बनाया जाए।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की कि  शहीद के परिजनों में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि अविलंब शहीद के परिवार को दी जाए।तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि आरजेडी शहीदों के सम्मान में हमेशा आगे रही है। संतोष यादव की शहादत पर हर बिहारी को गर्व है। उनके परिवार की हर लड़ाई में हम साथ खड़े हैं.इस दौरान गांव में स्थानीय लोगों और आरजेडी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई, जिसने पूरे माहौल को भावनात्मक बना दिया। शहीद के सम्मान में पूरा गांव एकजुट दिखाई दिया।

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप |