Bihar Politics - अपराधियों की गोली के शिकार किराना व्यावसायी के परिवार से मिले तेजस्वी, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

Bhagalpur - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भागलपुर जिला के नवगछिया बाजार पहुंचे और उन्होंने 4 मई की रात किराना किराना व्यवसाई विनय कुमार गुप्ता कीमत के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे उन्होंने, परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा जताया, उन्होंने एक तरफ जहां नीतीश कुमार की प्रशासनिक व्यवस्था को लचर व्यवस्था बताया है।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा यह घटना कहीं से सही नहीं है। व्यवसायी विनय गुप्ता के परिवार को उचित मुआवजा के साथ न्याय मिले इसके लिए हम लोग उनके परिवार के साथ हैं। विनय गुप्ता हत्याकांड में नवगछिया पुलिस में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उस दो गिरफ्तारी में मुकेश झा और अनमोल पासवान जो दोनों तेतरी के रहने वाले हैं उनसे पूछताछ की गई और दोनों ने अपराध को स्वीकार भी किया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक अनोखे अंदाज में दिखे उनके समर्थक मोटरसाइकिल चला रहे थे और उसके पीछे तेजस्वी सफेद रंग का तौलिया लेकर मुंह ढके अपने समर्थकों का अभिवादन करते दिख रहे थे। तेजस्वी के आते ही उनके हजारों समर्थक सड़कों पर उनसे मिलने और हाथ मिलाने के लिए उमड पड़े तेजस्वी यादव ने वर्तमान नीतीश सरकार के पुलिसिया रवैया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस अपने काम में पूर्णरूपेण फेल है।
बिना रिश्वत कोई काम नहीं करती पुलिस
आज की पुलिस बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करती उनका काम सिर्फ रह गया है शराब बंदी में लगे रहो कहां से शराब आ रहा है कहां से शराब जा रहा है उसे देखना मुख्य काम बना लिया है। हत्या बलात्कार चोरी डकैती जैसी संगीन अपराध पर पुलिस की कोई नजर नहीं रहती केवल छाप मारो दारू पकड़ो पैसे को कमीशन लेकर दारू का गाड़ी छोड़ो बस यही काम आज की पुलिस को रह गया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता से एक ऐसा रिश्ता बनाना चाहिए जिससे जनता अपने सुख-दुख पुलिस को बता सके पुलिस से वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके साथ ही उन्होंने कहा कि जो अपराधी पकड़ा कर जेल चले जाते हैं वह वापस छू टकर जब वापस आते हैं तो वह धमकी भी देने का काम करते हैं। इसका साफ मतलब होता है कि पुलिसिया कार्रवाई पर अपराधी का थोड़ा भी खौफ नहीं है।
रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप