होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवकों ने स्कूटी चलाना सीख रही युवती से की छेड़खानी, हो गया बड़ा बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी

Bhagalpur - भागलपुर के नाथनगर स्थित सीटीएस ग्राउंड में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच अचानक जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हो गई इस दौरान इलाके में अफरातफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस बल की भारी तैनाती कर स्थिति को काबू में लिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम एक लड़की स्कूटी चलाने की प्रैक्टिस के लिए सीटीएस ग्राउंड पहुंची थी। उसी दौरान वहां होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवकों ने धूल उड़ने की बात कहकर उसे मना किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, लेकिन मामला शांत हो गया।
लेकिन शुक्रवार को जब वही लड़की दोबारा स्कूटी चलाने ग्राउंड पर पहुंची, तो पहले से मौजूद एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। इसके विरोध में मौके पर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोग आपस में भिड़ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह, ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार और मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ भीड़ को काबू में किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीनियर अधिकारियों ने भी मौके का दौरा किया। एसएसपी हृदयकांत, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, एसडीएम धनंजय कुमार और डीएसपी टू राकेश कुमार ने ग्राउंड पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राउंड में सुरक्षा के इंतज़ाम भी बढ़ा दिए गए हैं ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो।
रिपोर्ट -- अंजनी कुमार कश्यप भागलपुर